WhatsApp Tips : एक गलती से हो सकता है आपका बड़ा नुकसान, तुरंत बंद करें अपने व्हाट्सएप की ये सेटिंग नहीं तो फोन होगा हैक

0
WhatsApp Tips
Spread the love

WhatsApp Tips : जैसे-जैसे तकनीकी आगे बढ़ रही है, उसके दुरुपयोग का खतरा भी बना ही रहता है. आज हैकर तरह-तरह की तरकीब निकालते हैं, और आपके फोन को हैक कर लेते हैं. सबसे ताजा और संवेदनशील मामला व्हाट्सएप का है. अब हैकर ने नया तरीका खोज निकाला है, अब वे फोटो भेजकर आपके फोन को हैक कर सकते हैं. यदि आपने भी ऑटो डाउनलोड की सेटिंग ऑन कर रखी है तो ये बड़ा ही खतरनाक हो सकता है.

कैसे सेटिंग्स का लाभ उठा सकते हैं हैकर्स :WhatsApp Tips

व्हाट्सएप ने खुद को काफी अपडेट किया है. यूजर्स के लिए इसे सुरक्षित बनाया है. परंतु यूजर्स की एक गलती से उनका फोन हैक हो सकता है. बहुत से लोगों के फोन में WhatsApp पर Media Auto Download का फीचर ऑन रहता है. यदि ये सेटिंग ऑन है तो Unknown Sources से आने वाले वीडियो, GIF, Image या अन्य फाइल स्वयं डाउनलोड हो जाती हैं. इसके बाद हैकर इसका लाभ उठाते हैं.

इसके अलावा कभी-कभी कुछ मन को लुभाने वाले ऑफर में अपने लिंक को छुपाकर भी आपको बेवक़ूफ़ बनाते हैं. फ्री रिचार्ज, सस्ती डील, फ्री टी-शर्ट जैसे ऑफर वाले लिंक पर कभी भी क्लिक ना करे, इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

कैसे बंद करें ये सेटिंग??

व्हाट्सएप यूजर्स इस सेटिंग को आसानी से बंद कर सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले WhatsApp Settings में जाए. यहां जाने पर आपको Storage and Data का option दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
अब आपको यहा ऑटो मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा. इसको यहां पर आप ऑफ कर दें. इस तरह हैक होने से बच सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed