WhatsApp Update : आप छुपा सकते हैं अपना व्हाट्सएप नंबर, व्हाट्सएप ने जारी किया ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर

0
WhatsApp Update
Spread the love

WhatsApp Update : व्हाट्सएप लगातार यूजर्स की प्राइवेसी को ऐप पर और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. इस बीच कंपनी ने एंड्रॉइड और iOS बीटा टेस्टर्स के लिए ‘फोन नंबर प्राइवेसी’ फीचर जारी किया है. इसकी मदद से यूजर्स कम्यूनिटी ग्रुप में अपना फोन नंबर छिपा सकते हैं. आपका नंबर केवल ग्रुप एडमिन और उन लोगों को दिखेगा जिसने आपका नंबर सेव किया होगा. यानि जो आपको जानता होगा.

हालांकि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आप अपने नंबर को सिर्फ ग्रुप में ही छिपा सकते हैं. यानी कि जिसके पास आपका नंबर है और वह सेव किया है उसको यह नंबर दिखाई देगा. ग्रुप के अनजान सदस्यों से यह नंबर छिपा रहेगा व्हाट्सएप के यूजर नेम वाले फीचर का इंतजार सभी को है. व्हाट्सएप भी इस पर तेजी से काम कर रहा है. यह यूजरनेम इंस्टाग्राम और टि्वटर की तरह ही होगा.

सिर्फ कम्यूनिटी ग्रुप के लिए है नया फीचर

नया फीचर ऑन करने से आप अपना मोबाइल नंबर औरों से छिपा सकते हैं. ऐसे में जब भी आप ग्रुप में रिएक्ट करेंगे तो कोई भी आपके नंबर को देख नहीं पाएगा. बता दें, कम्यूनिटी ग्रुप में रिएक्शन फीचर भी कई लोगों को मिलने लगा है. नया फीचर केवल कम्यूनिटी ग्रुप्स के लिए है और ग्रुप एडमिन का नंबर हमेशा विजिबल रहेगा. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का नंबर लेना चाहते हैं जिसने नंबर हाईड किया है तो पहले आपको एक रिक्वेस्ट भेजनी होगी जिसे एक्सेप्ट करने पर आपको सामने वाले व्यक्ति का नंबर मिल जाएगा. फिलहाल फोन नंबर प्राइवेसी फीचर केवल कम्यूनिटी ग्रुप्स के लिए है जिसे कंपनी दूसरे ग्रुप्स के लिए भी आने वाले समय में लॉन्च कर सकती है.

यूजरनेम फीचर का सभी को इंतजार : WhatsApp Update

व्हाट्सएप यूजरनेम फीचर पर काम कर रहा है. ये ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह होगा. इसकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर छिपा पाएंगे और यूजरनेम की मदद से लोगों को कॉन्टेक्ट्स में एड कर पाएंगे. इसके अलावा भी कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है ताकि यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed