WhatsApp Updates : आ सकता है नया अपडेट अब बेहतर क्वालिटी मे साझा होगी फोटो, स्टैटस के लिए गजब का यह और एक फीचर
व्हाटसएप (WhatsApp Updates) लगातर खुद को बेहतर बना रहा है. यह सर्वाधिक उपयोग किया जाने वाले इंस्टैंट मैसेज वाला प्लेटफॉर्म है. अब व्हाटसएप काम कर रहा है ऐसे अपडेट पर जिसके जरिए आप मूल क्वालिटी में अपनी फोटो शेयर के साथ स्टैटस मे डाल सकेंगे. यह सेटिंग फोटो के साथ ही मिलेगी आप हर फोटो के लिए क्वालिटी तय कर पाएंगे. हालांकि हम आपको दूसरा तरीका बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप आज भी फोटो को शेयर कर सकते हैं.
अब स्टैटस में भी लगा सकेंगे वॉयस मैसेज
ख़बर के मुताबिक अब आप स्टैटस मे वॉयस नोट भी साझा कर सकते हैं. यह वॉयस अपडेट आया तो मजा ही अलग आएगा. अभी आप सिर्फ चैट ही में वॉयस नोट का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि काफी अपडेट आ चुके हैं. लेकिन आने वाले समय में आप स्टैटस में भी वॉयस नोट का उपयोग कर पाएंगे.
कैसे भेजे फोटो अभी : WhatsApp Updates
अभी फ़िलहाल के लिए आपको ट्रिक्स बता रहे हैं जिससे आप फोटो को एक जैसा ही भेज सकते हैं क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा. लेकिन खयाल रहे इसका उपयोग आप केवल चैट में ही कर पाएंगे. इसके लिए आप WhatsApp मे जहां से location साझा करते हैं वहाँ क्लिक करें. अब आप डॉक्यूमेंट वाले icon पर जाएं. यहां आपको ऑप्शन मिलेगे. यही से आप अपनी images में जाकर फोटो को सलेक्ट कर के भेज सकते हैं. यूजर्स यहां से कई फोटो को इकट्ठा भेज सकते हैं. WhatsApp 30 फोटो को साथ भेजने की अनुमति प्रदान करता है.