WhatsApp Video Messaging Feature : व्हाट्सएप में एड हुआ वीडियो मैसेजिंग फीचर, जानिए क्या कुछ होगा ख़ास
WhatsApp Video Messaging Feature : व्हाट्सएप यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए रोज कुछ ना कुछ नया करता रहता है. इसी क्रम में व्हाट्सएप अपने आप में एक नया शॉर्ट वीडियो मैसेज फीचर जोड़ा है, जो यूजर को चैट के दौरान वीडियो को रिकॉर्ड कर भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है. यह वीडियो मैसेज पीछे यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा तथा उन्हें अच्छा महसूस होगा. अभी अगर आप में कोई भी व्यक्ति वीडियो शेयर करना चाहता तो उसे गैलरी में जाकर वीडियो ढूंढना पड़ता था. कई बार वीडियो नहीं मिलती थी, अक्सर यूज़ इरिटेट हो जाता था. इस परेशानी को खत्म करने के लिए व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी में हटाने के लिए वीडियो मैसेज फीचर रोल आउट किया है. यह फीचर कई तरह के एप्स में देखने को मिलता है. लेकिन व्हाट्सएप में आप 60 सेकंड का वीडियो चैट रिकॉर्ड कर पाएंगे साथ ही सामने वाले को व्यक्ति को भेज पाएंगे.
ये है इस फीचर की ख़ासियत : WhatsApp Video Messaging Feature
भेजी गई वीडियो ऑटोमेटेकली म्यूट ही रहेगी. यूजर को टैप कर इसकी ऑडियो खोलनी होगी. यह एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि कई बार ऐसी जगह होते हैं, जहां सीधे ऑडियो को नहीं सुनना चाहिए और सुन भी नहीं सकते हैं. ऐसे में आप आसानी से वीडियो भेज सकते हैं और लोगों को वीडियो और ऑडियो देखने में मदद मिलेगी. व्हाट्सएप आने वाले समय में कई नए फीचर्स पर और भी काम कर रहा है.
ऐसे रिकॉर्ड करें वीडियो
वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आपको चैट में वीडियो आइकॉन पर टैप करना होगा और फिर वीडियो को रिकॉर्ड करना होगा. अगर आप हैंड्स फ्री होकर वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वीडियो को ऊपर की तरफ स्वाइप अप करना होगा, इससे वीडियो लॉक हो जाएगी और आप आसानी से फोन को कहीं रखकर वीडियो को रिकॉर्ड कर पाएंगे. कंपनी के दूसरे फीचर्स की तरह वीडियो मेसेजेस भी एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्टेड होंगे.वॉट्सऐप ने ये अपडेट सभी के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है. अगर आपको ये अपडेट नहीं मिला हैं तो एकबार ऐप को अपडेट कर लें.