ये घोटाले क्यों नहीं दिखते अरुणांचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को

0
Spread the love

नई दिल्ली:अरुणांचल प्रदेश में हुए घोटाले को लेकर आज दिल्ली में मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने नार्थ ईस्ट के कुछ मीडिया चैनल से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि सब आरोप लगाया जा रहा है बिजली और सड़क विभाग वाले काम को
उन्होंने आज भी सब काम को पूरा बताया जबकि सच्चाई हम पहले भी आपको दिखा चुके हैं और आज भी सामने लेकर आये हैं कुछ फोटो जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी झूठ बोल रहे हैं

इसे सरकार ने नया बताया है
इसे सरकार ने नया बताया है

आप इस फ़ोटो को देखिये जो दिरांग में लगाया गया है अब इसकी हालत जरा मुख्यमंत्री साहब को भी दिखा दीजिए कि ये कहाँ से नया लगा है

इसे सरकार ने नया बताया है
इसे सरकार ने नया बताया है,एकबार ध्यान से देखिये कहीं इसकी पैकिंग वाली पॉलीथिन तो नहीं दिख रही

और इस फोटो को देखिए और उन्हें दिखाइए कि ये कहाँ से नया है

इसे सरकार ने नया बताया है
इसे सरकार ने नया बताया है

इसे भी दिखाइए कि ये कहाँ से नया है
घोटाले की ये फोटो भी उन्हें देखना चाहिए कि ये कहाँ से नया है।

इसे सरकार ने नया बताया है
इसे सरकार ने नया बताया है

ऐसे सैकड़ों फ़ोटो हैं मुख्यमंत्री साहब जो आपके घोटाले को दर्शाती है कि आपने बिना जांच किये बयान दे दिया.
पोल की कीमत भी आपने दुगना बताया है जिसकी कीमत आसानी से 28000 में आती है उसे आपने 48000 का बता दिया.
स्कूल से लेकर सड़क, बिजली, पानी,अस्पताल और टूरिस्ट प्लेस तक भारी घोटाला किया गया है और आप कहते हैं कि अरुणांचल सरकार ने भष्ट्राचार ही बंद कर दिया गया, मुख्यमंत्री साहब कभी बाहर निकलकर बच्चो की हालत देखिये जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन आपने देश के सबसे बेकार स्कूलों में वो कैसे पढ़ाई करें.

ये आपके राज्य के स्कूलों की हालत है,आपके 5 स्टार होटल से ऐसे कई स्कूलों का भविष्य सुधर जाता
आपके राज्य के स्कूलों की हालत है,आपके 5 स्टार होटल से ऐसे कई स्कूलों का भविष्य सुधर जाता

तवांग में अच्छे स्कूल हैं और ईटानगर व अन्य जगहों पर बेकार हाल में स्कूल

इन स्कूलों के घोटाले का जिम्मेदार कौन है,जिसमे गरीब बच्चों के भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है

राजधानी की सड़क पर इंसान चलने से डरते हैं क्योंकि एकदम बेकार सड़क है लेकिन आपके तवांग में सड़क अच्छी है.
कभी हेलीकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से भी चलिए सर तो सच्चाई दिखेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed