क्या 3rd टेस्ट में किंग कोहली करेगे वापसी?
नई दिल्ली: कल से शुरू होने जा रहे 3rd टेस्ट के लिए भारत जोहानसबर्ग से टीम इंडिया रवाना हो कर केपटाउन पहुंच चुकी है. केपटाउन पहुंचते ही टीम का शानदार वेलकम किया गया. BCCI ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए टीम इंडिया के केपटाउन पहुंचने के विजुअल्स दिखाए.
इस मैच में विराट कोहली वापसी करते हुए नजर आ सकते है. बात दे, पिछले टेस्ट विराट ने बैक स्पेस्म के चलते नही खेला था. विराट के गैरहाजरी में टीम इंडिया की कप्तानी की कमान के एल राहुल ने संभाली थी. हालाकि भारत को उस मैच में विराट की कमी खूब खाली. राहुल की कप्तानी में टीम मैच जीत नहीं पाई. दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीते हुए सीरीज को 1–1 से बराबर कर लिया है. बता दे, भारत यह मैच से पहले सीरीज में बढ़त बनाए हुए 1–0 से आगे चल रही थी.
देखना होगा की विराट के टीम में आने के बाद कोन टीम से बाहर होगा. क्यों की हनुमा विहारी पिछले मैच में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. हनूमा को जब जब मौका मिला है तब तब उन्होंने अपने बल्ले से टीम को काफी मदात की है. के एल राहुल ने बात करते हुए बताया की विराट कोहली अब तक काफी फिट लग रहे है और हो सकता है की वो मैच मे वापसी करेगे. सिराज पिछले मैच में चोट के चलते बाहर चले गए थे और उनकी जगह टीम में शायद इशांत शर्मा को जगह मिले.
संभावित टीम 11: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
https://twitter.com/BCCI/status/1480156156441939968?t=fu2vmd8VRyS1MCw0m4f0lg&s=19