Women’s World Cup 2022: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी टीम को 107 रनों से दी मात, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम को दी बधाई

0
Spread the love

Women’s World Cup 2022:

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड में चल रहा ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में आज भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी महिला टीम को 107 रनों से हरा दिया, जिसके बाद भारतीय महिला टीम टॉप पर पहुंच गई.

भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 245 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन पाकिस्तानी महिला टीम मात्र 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

भारत की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए, जिसमे ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली, पूजा ही टॉप स्कोरर रहीं, बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 52 रन और दीप्ति शर्मा ने 40 रनों की पारी खेली, वहीं स्नेहा राणा ने 53 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, और बल्लेबाज शेफाली वर्मा (0) का विकेट खो दिया.

पूजा वस्त्रकार को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया है, पूजा पारी के आखिरी ओवर में आउट हो गईं, वहीं स्नेहा राणा ने 53 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली.

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी में भी अच्छा कमाल दिखाया, भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 विकेट लिए, राजेश्वरी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके, वहीं ऑलराउंडर स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए, स्नेह राणा का बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन रहा उन्होंने 53 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली.

टीम इंडिया की तरफ से झूलन गोस्वामी ने भी पाकिस्तानी टीम के 2 विकेट चटकाए, वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 1 ही विकेट झटका,  जबकि दीप्ति शर्मा ने 40 रनों की शानदार पारी खेली, और मेघना सिंह ने भी 1 विकेट झटका.

पाकिस्तानी महिला टीम ने अबतक किसी भी वनडे या किसी विश्व कप मुकाबले में भारत को नहीं हरा सकी पाई, आज के मैच को जितने के बाद भारतीय महिला टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ  जीत का अपना रिकॉर्ड कायम रखे हुए है.

वहीं भारत सरकार में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय महिला टीम को जीत की ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed