World Largest School : लखनऊ में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, पढ़ाते हैं इतने हजार शिक्षक जानिए ख़ासियत

0
World Largest School
Spread the love

World Largest School : हमारे देश में ऐसे कई स्कूल हैं जहां पर हजारों की संख्या में स्टूडेंट पढ़ते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे जो दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है. यह स्कूल लखनऊ में स्थित है और इस स्कूल का नाम सिटी मोंटेसरी स्कूल है. स्कूल की कई खास बातें हैं. यह स्कूल वर्ष 1959 में बना था. तब इस स्कूल में केवल 5 विद्यार्थी पढ़ते थे. इस स्कूल के फाउंडर डॉक्टर जगदीश गांधी और डॉक्टर भारती गांधी ने केवल ₹300 से इस स्कूल की शुरुआत की थी. आज इस स्कूल में लगभग 58 हजार स्टूडेंट पढ़ रहे हैं. स्कूल एक बड़ी बिल्डिंग वाला स्कूल है. यहां कर्मचारियों और शिक्षकों की संख्या भी काफी अधिक है. यह स्कूल कई अवार्ड भी जीत चुका है. इसका नाम गिनीज बुक में दर्ज है. यह विश्व का सबसे बड़ा स्कूल है.

कितना बड़ा है स्कूल

इस स्कूल के 20 कैंपस हैं और 1000 क्लास हैं. हर एक कैंपस में बने हुए हैं. सिर्फ यही नहीं स्कूल में शिक्षकों की संख्या लगभग 4000 है और लगभग 4500 कर्मचारी स्‍कूल में काम भी करते हैं. साल 2019 में इस स्‍कूल के छात्रों की 58,000 संख्या के मामले में इसे दुनया का सबसे बड़ा स्कूल मानते हुए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था. इतना ही नहीं, यह स्‍कूल यूनेस्‍को से भी अवार्ड प्राप्त कर चुका है.

मिला है यूनेस्को प्राइज फॉर पीस : World Largest School

साल 2002 में सीएमएस को ‘यूनेस्को प्राइज फॉर पीस’ अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. सीएमएस आईसीएसई बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त है और इसमें बच्चे की उम्र के हिसाब से प्ले ग्रुप और प्री-प्राइमरी स्कूल में एडमिशन दिया जाता है. सिर्फ यही नहीं, सितंबर 2015 में एजुकेशनल वर्ल्ड पत्रिका द्वारा भारत में इस स्कूल को प्रथम स्थान दिया गया था. स्मार्ट क्लासेज और शिक्षण कार्यक्रम से सिटी मोंटेसरी स्‍कूल ने शिक्षा को बेहतर तरह से बच्चों तक पहुंचाया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed