Wrestler Against BrijBhushan Singh : बृजभूषण सिंह ने वीडियो मैसेज जारी कर गलती ना करने की दी सलाह लेकिन खाप के लोगों पर नहीं पड़ा कोई असर, गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
Wrestler Against BrijBhushan Singh : भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलावनों का धरना लगातार जारी है. पहलवानों को अब किसानों समेत विभिन्न संगठनों और खापों का भी समर्थन मिल रहा है.सोमवार को जंतर मंतर पर देशभर की खापों की महापंचायत हुई. साढ़े 4 घंटे तक चली महापंचायत में बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया. जिसके बाद रविवार शाम कैंडल मार्च भी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत मे कहा कि पहलवानों के धरने को 15 दिन हो गए. हम सरकार को 15 दिन और देते हैं. वह इस मसले का समाधान करें.
खाप के 11 लोग हर रोज पहुंच रहे जंतर मंतर : Wrestler Against BrijBhushan Singh
टिकैत ने कहा कि आदोलन की अगुवाई पहलवान ही करेंगे. किसान, अन्य खाप और संगठन समर्थन देंगे. यह भी फैसला किया गया कि सोमवार से ही हर खाप से 11-11 व्यक्ति धरना स्थल पर पहुंचेंगे. यह सुबह से शाम तक खिलाड़ियों के साथ रहेंगे. महापंचायत की अध्यक्षता महम चौबीसी से आए मेहर सिंह नंबरदार ने की. वहीं, युद्धवीर सिंह सहरावत से इस महापंचायत का संचालन किया. इसमें किसान नेता नरेश टिकैत, राकेश टिकैत सहित, राहुल मलिक, कुलदीप देशवाल मौजूद रहे. महापंचायत को देशवाल खाप, नांदल, दहिया खाप, चहल खाप फोगट खाप ने भी समर्थन दिया.
क्या बोले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह
बच्चे गलती करते हैं, आप न करो, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि खाप के चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा, लेकिन जिस दिन पुलिस की जांच में दोषी पाया गया मैं आप सबके बीच खुद आऊंगा. आप सब जूते मार मारकर मुझे मार देना. आपसे यही कहना चाहता हूं कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो.
विनेश और साक्षी ने फिर की गिरफ्तारी की मांग
दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठी पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को पहले गिरफ्तार किया जाए. उसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाए. बीजेपी सांसद जब तक वह बाहर रहेगा, तब तक शिकायत करने वाली हर पहलवान को खतरा है.