YouTube Earning Tricks : आखिर कैसे होती है यूट्यूब से कमाई? 1000 व्यूज पर मिलते हैं कितने पैसे?

0
YouTube Earning Tricks
Spread the love

YouTube Earning Tricks : आज लोग स्मार्ट तरीके से पैसे कमा रहे हैं. यूट्यूब के आने के बाद अब कोई भी घर बैठे अपने कंटेंट के जरिए पैसे कमा सकता है. कई यूट्यूबर्स तो ऐसे हैं जिन्हें यूट्यूब ने एक प्लेटफार्म प्रदान किया और आज वे दूसरे क्षेत्रो में भी काम करने लगे हैं जैसे बॉलीवुड, फाइनेंस आदि. यूट्यूब के पोटेंशियल को देखते हुए आज हर युवा एक न एक बार ये जरूर सोचता है कि क्यों न यूट्यूब चैनल बनाया जाए. यूट्यूब चैनल को लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी रहते हैं.

ऐसे होती है यूट्यूब से कमाई

देखिए यूट्यूब से आपकी कमाई कितनी होगी ये बात आपको कोई भी नहीं बता पाएगा क्योकि ये पूरा खेल व्यूज और वीडियो पर चलने वाले Ads पर निर्भर करता है. कई जगह दावा किया जाता है कि यूट्यूब 1,000 व्यूज में 1,500 रुपये देता है. कई जगह 1,000 बताया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है. देखिए ये बात सच है कि आपकी कमाई व्यूज से ही होती है लेकिन इसमें अहम रोल Ads का रहता है.

Ads की भूमिका है अहम : YouTube Earning Tricks

अगर किसी वीडियो पर 10,000 व्यूज आएं हैं और उसपर ad कम चला है या लोगों ने Ads को स्किप किया है तो आपकी कमाई इस केस में कम होगी. वहीं अगर किसी वीडियो पर 5,000 या 2,000 व्यूज हैं लेकिन उसपर चले Ads की कीमत ज्यादा है और उसे सभी लोगों ने देखा है तो इस केस में 2,000 व्यूज वाले की कमाई 10,000 वाले से ज्यादा होगी. एवरेज देखें तो क्रिएटर्स को कंपनी 1,000 व्यूज पर 18 डॉलर (लगभग 1558 रुपये) का भुगतान करती है. ध्यान दें, आपकी कमाई कंटेंट, Ads और व्यूज पर निर्भर करती है. आप किस कैटेगरी का कंटेंट बनाते हैं ये भी पेमेंट में अहम रोल निभाता है.

डरावने कंटेंट पर कमाई होगी कम

 

अगर आप कोई मार-काट से जुडी खबर या विजुअल दिखा रहे हैं तो इसमें रेवेन्यू अपने आप कम हो जाता है और ये लिमिटेड सेक्शन में चली जाती है. वहीं, कोई कॉमिडी से जुडी वीडियो है तो वह अच्छा पैसा कमा सकती है. अगर आप भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने की सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कंटेंट ओरिजिनल हो. अगर आप मेहनत कर सही कंटेंट लोगों तक पहुंचाते हैं तो आप मंथली 5 डिजिट तक की कमाई कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed