कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे से बचने के लिए देश के कई राज्यों ने लगया नाईट कर्फ्यू,

0
Spread the love
नई दिल्ली : देश में कोरोना (covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, देशभर में अबतक ओमिक्रोन के 358 केस सामने आ चुके है, कोरोना का यह नया वेरिएंट पहले से अधिक ख़तरनाक माना जा रहा है, इससे निपटे के लिए केंद्र और राज्य दोनो अलर्ट है, ओमिक्रोन से निपटने के लिए कई राज्यों में सख्ती बढ़ा दी गई है.
ओमिक्रोन के खतरे को मध्य नजर रखते हुए सबसे पहले MP (मध्य प्रदेश) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार 23 दिसंबर को रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया था, जो आज से लागु हो गया है, इसके साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें.
इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए कल 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है, जरूरी सेवाओं को छोड़कर उत्तर प्रदेश में कल रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
वहीं महाराष्ट्र की अगर बात करें तो राज्य में सबसे अधिक ओमिक्रोन के केस सामने आ चुके है, महाराष्ट्र में अब तक 108 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है, खतरे को देखते हुए सरकार ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है, क्योंकि कोरोना के केस भी महाराष्ट्र से ही सबसे ज्यादा सामने आए थे, इसलिए राज्य में कल रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है, नई गाइडलाइन जारी की गई है, पूरे राज्य में एक जगह पर 5 से अधिक लोगों की मौजूदगी पर पाबंदी रहेगी, शादियों में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे, गाइडलाइन के सभी नियमों पालन करना होगा, उल्लंघन करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
ओडिशा सरकार ने भी क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न पर पांबदी लगा दी है, 25 दिसंबर से दो जनवरी तक रैली, होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, पार्क में सेलिब्रेशन पर पाबंदी रहेगी, वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कड़ी पाबंदी लगा दी है, क्रिसमस नए साल और त्योहारों के कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी.
ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी रात के 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां ओमीक्रॉन के केसों की संख्या 50 के पार पहुंच चुकी है, खतरे से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है, क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रमों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी, अगर जरुरत पड़ी तो सरकार की तरफ से आगे भी सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.
गुजरात में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है, राज्य में अबतक ओमिक्रोन के 43 केस सामने आ चुके है, खतरे से बचने के लिए गुजरात के वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर, और गांधीनगर में कल 25 दिसंबर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
ओमिक्रोन  से बचने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही अलर्ट मोड़ पर है, ऐसे मैं आपसे भी निवेदन है, कि मास्क पहन कर रखे, भीड़ से बचें और उचित दूरी बनाए रखें, सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed