पूरा देश मना रहा है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि, इस मौके राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : आज देश मना रहा है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, इस मौके पर देश भर में बापू को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
बापू जी की आज 74वीं पुण्यतिथि है, इस मौके पर दिल्ली मैं स्थित गांधी स्मारक राजघाट पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
President Ram Nath Kovind paid homage to Mahatma Gandhi on Martyrs’ Day and attended Sarva Dharma Prarthana at Rajghat, New Delhi. pic.twitter.com/XUyq4EEjmG
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 30, 2022
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज देश भर के गणमान्य लोगों नें बापू को श्रद्धांजलि दी है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 5 बजे बिड़ला हाउस जाएंगे, वहाँ भजन संध्या में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि बिड़ला हाउस में ही प्रार्थना के समय महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी, यहां गांधी जी के पसंदीदा भजनों को गाया जाता है, जिसमे आज प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.
राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर गृह मंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण किया.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी समेत देश भर के मुख्य मंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं ने बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बापू को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने ट्वीट किया है कि एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे, जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं
एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever pic.twitter.com/nROySYZ6jU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022
“When I despair, I remember that all through history the way of truth and love have always won. There have been tyrants and murderers, and for a time they can seem invincible but in the end, they always fall. Think of it always.”
– Mahatma Gandhi pic.twitter.com/3EOG59IljW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022