उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: उत्तरप्रदेश चुनाव आयोग ने 10 फरवरी से 7 मार्च तक एक्जिट पोल पर लगाया बैन

0
Spread the love

दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर सबकी नजरें बनी हुईं हैं, प्रदेश में समाजवादी पार्टी और BJP में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, इसी बीच UP चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए एग्जिट पोल पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं.

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने जानकारी दी है, कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक एक्जिट पोल पर बैन रहेगा, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर कोई एग्जिट पोल जारी नहीं किया जाएगा, उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा है कि 10 फरवरी को सुबह 7 बजे से 7 मार्च को शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगाई जा रही है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 ए (संक्षिप्त रूप से आरपी अधिनियम, 1951) में यह प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति एक्जिट पोल नहीं करेगा, और इस अवधि के भीतर एक्जिट पोल का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.

चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई इस आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसे दो साल के लिए जेल हो सकती है, और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed