उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: जिला लखीमपुर खीरी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ ने कल विरोधियों पर जमकर साधा निशाना
उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई, अब सभी दल आगे की तैयारी में जुटे हुए हैं, सभी एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहें हैं.
जिला लखीमपुर खीरी से CM योगी ने विरोधियों पर जमकर साधा निशाना
तीसरे चरण का चुनाव पूरा होते ही सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावे कर रही हैं, वहीं प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ कल रविवार को उत्तरप्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी पहुंचे जहाँ उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित भी किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि पहले की सरकार की संवेदना माफिया, अपराधी और आतंकवादियों के साथ थी, लेकिन हमारी सरकार में प्रदेश को एक नई राह मिली है.
लखीमपुर खीरी में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 5 साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, राज्य में अराजकता नहीं फैली, इस सरकार में माफियाओं की कमाई पर सरकार का बुलडोजर चलता है.
जनसभा को संबोधित करते हुए CM ने कहा 2017 के पहले प्रदेश में बिजली नहीं मिलती थी, लेकिन अब राज्य भर में बिजली कैसी है यह आप सभी को पता ही है.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दिनों गुजरात के अहमदाबाद में हुए विस्फोट मामले में अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 38 दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है, जिनमे से एक आतंकी आजमगढ़ के संजरपुर का है.
आगे CM ने कहा कि उस आतंकी के पिता का संबंध सपा से है, और वह सपा का चुनाव प्रचार कर रहा है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की इन आतंकवादियों के प्रति संवेदना क्यों है, जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
आपको बता दें कि खीरी जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा, अब सभी नेताओं की जुबानी जंग और भी तेज हो चुकी है, सभी एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहें हैं.