Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज तीसरा दिन, यूक्रेन के कई शहरों को रूस ने पहुंचाया भारी नुकसान

0
Spread the love

दिल्ली: यूक्रेन और रूस में कल से युद्ध जारी है, रुसी सैना यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस गई है, रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा युद्ध की घोषणा करने के बाद बूस्ट लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है, और राजधानी समेत कई बड़े शहरों को निशाना बना रहा है.

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वहां तबाही का मंजर पसरा हुआ है, भारी गोलीबारी जारी है, इसी बीच यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसने रूस का मिलिट्री प्लेन मार गिराया, साथ ही यूक्रेन का दावा है कि हमले के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को 60 रूसी सैनिकों को भी मारा है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 सैनिकों की जान गई हैं, साथ ही यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है.

वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इधर यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है.

आपको बता दें कि यूक्रेन पर हमला करना रूस को भारी पड़ता जा रहा है, क्योंकि दुनियाभर के देश इसका विरोध कर रहे हैं, ऐसे में बुल्गारिया ने भी रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस को बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed