नई दिल्ली : तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार दोपहर सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिसमे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.
अभीतक यह मालूम नहीं चल पाया है, कि हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण क्रैश हुआ या किसी तकनीकी खराबी के कारण, भारतीय वायुसेना ने भी इस घटना पर ट्वीट कर पुष्टि की है, कि जनरल रावत इस हेलीकॉप्टर में सवार थे, साथ ही इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है.
घटना के बाद CDS जनरल विपिन रावत को इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है, CDS बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है, यहां CDS का लेक्चर था, वे सुलूर से कुन्नूर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया, वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
न्यूज एजेंसी ANI की माने तो इस हादसे में हेलीकॉप्टर में 14 लोग मौजूद थे, जिसमे से 13 की मौत हो गई है, CDS बिपिन रावत की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, शवों की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलिकॉप्टर हादसे के बाद सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे, कुछ देर के बाद राजनाथ सिंह तमिलनाडु में हुए हादसे को लेकर कल संसद में बयान जारी करेंगे, हेलीकॉप्टर हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने शाम 6: 30 बजे CCS की बैठक बुलाई है।
सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे, जिसमे से 13 लोगों की मौत हो गई है, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, हादसे पर BJP समेत कई बड़े दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।