Hanuman Jayanti 2022; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हनुमान जी की 108 फुट प्रतिमा का किया अनावरण जानिये क्या खास बात हैं, इस प्रतिमा में

0
Spread the love

Lord Hanuman 108 Ft Statue; आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए वहाँ पर रामकथा में मौजूद लोगो को संबोधन करते हुए कहा कि ये केवल हनुमान जी की प्रतिमाओं की स्थापना का संकल्प नहीं है अपितु यह ‘एक श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प का भी एक हिस्सा है।आज एक प्रतिमा मोरबी में स्थापित किया गया है।

दो वहीं 2010 में शिमला में भी एक हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जा चुकी हैं। भविष्य में रामेश्वरम व पश्चिम बंगाल में भी हनुमान जी की ऐसी ही प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा। उन्होने कहा हनुमान जी को भक्ति, सेवा व समर्पण का उदाहरण हैं।

उन्होने कहा कि रामजी समर्थ हुए भी सभी तबके के लोगो को जोड़ते हुए लंका पर विजय प्राप्त किया, ये सबका साथ सबका विकास का एक उदाहरण हैं।

उन्होने कहा कि यहाँ से मेरा बहुत पहले से ही लगाव हैं,क्योकि हमेशा केसवानंद बापू से उनका मिलना-जुलना हुआ करता था। जब मोरबी में मच्छु डैम का हादसा हुआ उस समय उनका आश्रम सामाजिक गतिविधि का केंद्र बना हुआ था। केशवानंद बापू की तपोभूमि सदा से सौराष्ट्र संत व महात्माओं की भूमि रही है।

भारत को महान बनाने में हनुमान जी का बहुत महत्व रहा है हनुमान जी से हमें हमेशा यही प्रेरणा मिलती रही है कि हमें एकजुट-मिलजुल कर रहना चाहिए। गुजरात का मोहबी हमेशा से ही आस्था का प्रतीक रहा हैं, यहाँ होने वाले मेले में कई हस्तशिल्प कलाकार अपना समान बेचने आते हैं, जिसकी वजह से आज दुनिया के कई हिस्सो में मोरबी के प्रोडक्ट पहुँच चुके हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कच्छ रण उत्सव के लिए जाने वाले लोग भी पहले गुजरात मोहबी से ही होकर जाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed