UP Kanpur के सेंट्रल बैंक के लॉकर से करोड़ो रूपये व जेवर चोरी पर लोगो नें बैंक के खिलाफ उठाया ये कदम
UP Kanpur News ; यूपी के कानपुर में Central Bank Of India में एक के बाद एक लॉकर से लगातार जेवर व करोड़ो रूपये लोगो के गायब मिल रहे हैं, जिसके विरोध में लोगो ने बैंक के खिलाफ निकाला मोर्चा और उतर गये सड़क पर
UP Kanpur Central Bank News-
उत्तरप्रदेश; यूपी के कानपुर से कुछ दिनो से एक खबर हर तरफ छायी हुई हैं, कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कराची खाना ब्रांच के लॉकर से लोगो के लगातार लॉकर खाली मिल रहे है, अभी तक लोगो के करोड़ो रूपये व जेवर गायब हो गये हैं, जब इस बात की शिकायत करने लोग बैंक गये तब वहाँ पर उनको बैंककर्मियों द्वारा लॉकर खोलने से मना कर दिया जा रहा था।
तथा इस बात की शिकायत करने पर सभी ग्राहको द्वारा अपने-अपने लॉकरो की चेकिंग की जाने लगी। जिसके बाद उन सभी का लॉकर खाली मिला तो पुलिस में इस बात कि शिकायत की गयी।
बैंक के खिलाफ लोगो ने किया प्रदर्शन-
बैंक में लॉकरो के खाली होने व लोगो के करोड़ो रूपये व जेवर गायब हो जाने पर लोगो ने बैंक के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क पर गले में रस्सी व हाथ में कटोरा लेकर उतर गये। तथा अपने नुकसान की भरपाई की रहे हैं माँग।
कार्यवाही-
लोगो के लॉकरो से पैसा गायब होने पर पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए SIT का गठन किया था। जाँच के बाद एसआईटी द्वारा तत्कालीन बैंक मैनेजर रामप्रसाद, लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय, लॉकर मैकेनिक चंद्र प्रकाश और उनके 3 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
तथा इसके साथ ही मामले की जांच तेजी से की जा रही है तथा लॉकर को काटने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी और इसी के साथ ही संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।