के.एल राहुल ने किया अपने नाम एक नया रिकार्ड विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

0
Sports News

K.L Ruhal become Fastest batter in T20

Spread the love

Sports News | भारतीय बल्लेबाज के.एल राहुल ने अपने नाम किया एक नया रिकार्ड, उन्होने भारत के रन मशीन के नाम से प्रसिद्ध विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

Sports News-

क्रिकेट भारतीय बल्लेबाज के.एल राहुल इस समय लखनऊ टीम के आईपीएल में कप्तान हैं,  कल के मैच के बाद से वो 6000 रन बनाने वाले टी20 के पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं।

कल का मैच मुम्बई के डॉ डीवाई स्टेडियम में RCB के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में भले ही के.एल राहुल की टीम हार गयी हो। लेकिन बतौर कप्तान के.एल राहुल ने अपने नाम किया सबसे फास्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर का खिताब।

उन्होने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया हैं। आपको बता दे कि विराट कोहली के 184 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 138.18 की स्ट्राइक  रेट से 179 पारियों में ही उन्होने 6000 रन बना लिया हैं।

लेकिन अभी भी वो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से पीछे हैं, क्योकि बाबर आजम ने 165 पारियों में ही इतने रनो का लक्ष्य पूरा कर लिया था। बाबर आजम के अलवा वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने भी 162 पारियों में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया था।

और के.एल राहुल राजस्थान रॉयल के खिलाड़ी जोस बटलर के बाद आईपीएल 2022 में शतक बनाने वाले दूसरे प्लेयर बन गये हैं। जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 के मैच में अभी तक दो शतक लगाया हैं।

कल के मैच में फाफ डु प्लॉसिस व जोश हेजलवुड की बेहतरीन पारी ने लखनऊ की टीम को 18 रनो से हरा दिया था। और इसी के साथ आईपीएल का 5वॉ मैच जीत लिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed