नेपाल के LOD पब से राहुल गांधी का वीडियों वायरल, बीजेपी ने राहुल को घेरा तो कांग्रेस ने दिए जवाब शादी में जाना क्राइम नहीं

0
नेपाल के LOD पब से राहुल गांधी का वीडियों वायरल, बीजेपी ने राहुल को घेरा तो कांग्रेस ने दिए जवाब शादी में जाना क्राइम नहीं

नेपाल के LOD पब से राहुल गांधी का वीडियों वायरल, बीजेपी ने राहुल को घेरा तो कांग्रेस ने दिए जवाब शादी में जाना क्राइम नहीं

Spread the love

नेपाल के LOD पब से राहुल गांधी का वीडियों वायरल, बीजेपी ने राहुल को घेरा तो कांग्रेस ने दिए जवाब शादी में जाना क्राइम नहीं

कांग्रेस क पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपने नेपाल दौरे पर हैं। लेकिन आपको बता दें कि वो अपने निजी दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि वो एक फ्रेंड की शादी में नेपाल गए है। इसी बीच काठमांडू के एक मशहूर पब Lord of the Drinks पब का उनका एक वीडियों सोशल मीड़िया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो चीनी राजदूत के साथ पब में पार्टी इंजॉय करते नज़र आ रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

इस वीडियो के कुछ घंटों बाद प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी मित्र देश नेपाल में एक दोस्त की शादी में गए, जो एक जर्नलिस्ट भी है। दोस्त और परिवार होना, शादियों में जाना हमारी संस्कृति का हिस्सा भी है। शादी में जाना अभी भी इस देश में क्राइम नहीं बना है। हो सकता है कि आज के बाद बीजेपी तय करे कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध है। लेकिन मुझे बताएं ताकि हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों की शादी में शामिल होने के रिवाजों को बदल सकें।

इस वीडियों को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है।

 

राहुल गांधी के पार्टी वाले वीडियों पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है। राहुल गांधी किसके साथ हैं? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते हैं सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते हैं? सवाल तो पूछे जाएंगे? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है।’

वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी एक नाइट क्लब में थे जब मुंबई सीज थी। वह ऐसे समय में एक नाइट क्लब में हैं ,जब उनकी पार्टी खत्म हो रही है, यह एक जैसा है।

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 5 दिवसीय निजी यात्रा पर सोमवार को नेपाल पहुंचे। राहुल नेपाल की अपनी दोस्त सुम्निमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed