साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट वाइस–कैप्टन और Odi &T–20 के नए कप्तान हुए साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर. रोहित शर्मा ने लेफ्ट हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से लिया यह निर्णय. आपको बता दे की रोहित शर्मा व्हाइट बाल क्रिकेट के साथ ही अब टेस्ट मैचों में भी भारत के लिए एक प्रमुख हटियार बन चुके है . भारत ने रोहित शर्मा और शुभमान गिल की ओपनिंग जोड़ी कि वजह से ही ऑस्ट्रिया को उन्ही के घर में हराने में कामयाब हुए थे. हालही में रोहित का टेस्ट का फॉर्म भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है और अब जब वह साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए है तो यह भारत के लिए काफी चिंता का विषय है.
आपको बता दे रोहित शर्मा को मुंबई में ट्रेनिंग करते हुए हुई लेफ्ट हैमस्ट्रिंग इंजरी. BCCI ने यह जान कारी मंडे रात ट्विटर पर दी और इसके साथ ही प्रियंक पांचाल को रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में स्थान दिया.
BCCI के ट्वीट करते ही ट्विटर पर fans हुए काफी निराश,fans ने ट्विटर पर लिखा “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि रोहित टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं”