Arunachal Pradesh से भाजपा सांसद तापिर गाओ की गाड़ी पर गिरा पेड़,बाल-बाल बचे
नई दिल्ली:अरुणांचल प्रदेश से भाजपा के फायरब्रांड सांसद तापिर गाओ आज एक हादसे में बाल-बाल बच गए.आज शाम दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश व तूफान आया था जिसमे इंडिया गेट समेत कई जगह भारी नुकसान हुआ और इन्ही तूफान में फंस गए थे भाजपा सांसद तापिर गाओ.
जानकारी के अनुसार सांसद तापिर गाओ दिल्ली के कनॉट प्लेस में कुछ जरूरी काम से मार्किट गये थे और अचानक भारी तूफान के साथ बारिश आ गयी
और जैसे ही सांसद जी बाहर निकले गाड़ी से तो उसपर एक बड़ा सा पेड़ गिर पड़ा लेकिन उस वक्त सांसद तापिर गाओ गाड़ी से बाहर निकल चुके थे जिससे वो सही सलामत बच गये.
हादसे के वक्त उनके ड्राइवर अशोक भी बाहर निकल चुके थे और गाड़ी से करीब 30 मीटर दूर जा चुके थे.
सांसद तापिर गाओ का कहना है कि भगवान का आशीर्वाद और लोगों की दुआ रही जो वो सही सलामत हैं.