कांवड़ यात्रा पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में 151 कंपनी पीएसी, 11 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है।
मेरठ जोन, वाराणसी कमिश्नरेट और ग्रामीण में 13 एडिशनल एसपी, 30 डिप्टी एसपी, 309 इंस्पेक्टर -सब इंस्पेक्टर ,1250 कांस्टेबल -हेड कांस्टेबल ,172 ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं
एटीएस ,एंटी सबोटाज टीम ,बम डिस्पोजल स्क्वाड भी तैनात ।
पड़ोसी प्रदेश के अफसरों से भी समन्वय बैठकर की गई हैं।
प्रदेश में 314 स्थानों पर सावन मेले का आयोजन किया जाएगा।
927 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर विशेष प्रबंध किए गए हैं।
प्रदेश में 1195 क्विक रिस्पांस टीम की भी तैनाती की गई है ।
कांवड़ मार्गों पर होटलों और अन्य दुकानों पर स्पष्ट रेट लिस्ट लगाने की व्यवस्था कराई गई है ।
खाने पीने के सामान की क्वालिटी की भी चेकिंग की जा रही है।
कांवड़ शिविर में साफ-सफाई, चिकित्सा दुरुस्त रखने की व्यवस्था की गई है ।
कोई भी कांवड़िया सड़क पर विश्राम न करे इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।
कांवड़ शिविर में गंगाजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
कांवड़ यात्रा मार्ग के आसपास शराब, मीट की दुकान पर रोक रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस ब्रेथ एनालाइजर के साथ ड्यूटी पर तैनात रहेगी।