Ram Mandir Latest News : राम मंदिर के पुजारी और सेवादारों को मिलेंगी सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधाएं, देखिए ये खास ख़बर

0
Ram Mandir Latest News
Spread the love

Ram Mandir Latest News : उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में जहां एक ओर राम मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. अब रामलला के भव्य मंदिर में उनके पुजारी और सेवादारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बताया जा रहा है कि राम मंदिर के पुजारी-सेवादारों को सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधाएं मिलेंगी.जानकारी के अनुसार जनवरी 2024 में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद पुजारी और सेवादारों को सरकारी कर्मचारियों की तरह मिलने वाली सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. जिसमें मेडिकल अलाउंस, हाउस अलाउंस, छुट्टी के साथ ही यात्रा और खान-पान का अलाउंस शामिल किया गया है.

ट्रस्ट की ओर से होगी व्यवस्था : Ram Mandir Latest News

बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इसकी सारी जिम्मेदारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिल गई थी. जिसके बाद सबसे पहले अप्रैल 2023 में राम मंदिर के पुजारियों और सेवादारों का वेतन बढ़ाकर 8 हजार से 15 हजार किया गया था. फिलहाल अब ट्रस्ट की ओर से यह साफ किया गया है कि राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के साथ ही पुजारियों और सेवादारों को राज्य कर्मचारियों की ही तरह सुविधाएं दी जाएंगी. जिसकी व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की जाएगी.

पुराने पुजारियों को भी मिलेगी सुविधा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि यह सभी सुविधाएं बीते लंबे सालों से रामलला की सेवा कर रहे पुजारी और सेवादारों समेत उन नए पुजारियों और सेवादारों को भी जो जनवरी 2024 में नियुक्त किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि अयोध्या के राम मंदिर परिसर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के अलावा पांच अन्य मंदिर बनाए जा रहे हैं. जिनके लिए भी पुजारियों और सेवादारों की नियुक्ति हो रही है. यह नियुक्ति दिसंबर 2023 तक हो जाएगी और वह सभी जनवरी 2024 तक मंदिरों में अपना कार्य शुरू कर देंगे. जानकारी के अनुसार इन सभी को भी यह लाभ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed