Hack: कहीं आप भी तो साइबर अपराधियों को डाटा चोरी करने की अनुमति तो नहीं दे रहे, बढ़ रहे हैं साइबर अपराध
आज के डिजिटल युग में आराम और आसानी तो काफी है पर कहते हैं ना कि जो वस्तु जितनी बेहतर होती उतनी ही नुकसानदेह हो सकती है. साइबर अपराधियों रोज नए नए तरीके निकाल रहे हैं. आपका डाटा चोरी करने के लिए रोज नई जुगाड़ लगा रहे हैं. साइबर क्राइम से व्यक्ती को ठगने में जरा भी देर नहीं लगती है. और साइबर अपराधों का खुलासा करना पुलिस के लिए अब तक सर दर्द बना हुआ है.
कैसे साइबर अपराधी आपका डाटा चोरी करते हैं : Hack
साइबर अपराधी आपके फोन में आपकी अनुमती के बिना आपका डाटा चोरी नहीं कर सकते हैं. 5 प्रतिशत मामलों में ही ऐसा पाया गया है कि बिना अनुमति अपराधी डाटा चोरी कर पाते हैं. यह अनुमती आप ही देते हैं उनको, अपराधी आपको तरह तरह से लिंक के माध्यम से अनुमति ले लेते हैं. हम सभी उत्सुकता में Terms & Conditions वाला भाग कभी पढ़ते ही नहीं हैं. बस परमीशन देकर आगे बढ़ जाते हैं साइबर अपराध से जुड़े लोग इसी का फायदा उठाते हैं, और आपके फोन में उपस्थित डाटा को आसानी से चोरी करते हैं.
क्या क्या संकेत हैं कि आपका फोन हैक (Hack) हो गया है
फोन हैक होने के बाद यूँ तो कुछ खास परिवर्तन नहीं आता है, लेकिन कुछ ना कुछ बदलाव जरूर होता है यदि आप नोटिस करें तो आपके फोन की बैट्री कुछ जल्दी डाउन होने लग जाएगी. आपके फोन का तापमान सामान्य से कुछ ज्यादा हो सकता है. इसके अलावा मोबाइल पर अनुपयोगी नोटिफिकेशन देखने को मिलेंगे.अगर आपको अपने मोबाइल पर वो एप्लिकेशन दिखाई दें जो आपने डाउनलोड ना किया हो, तो इसका अर्थ है कि आपका फोन हैक हो सकता है.
ईमेल द्वारा जानकारी : अपनी ईमेल द्वारा आप जान सकते हैं कि आपका डाटा कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया जाता है, ईमेल आईडी की सेटिंग में जाकर आप चेक कर सकते हैं. यहां आपकी हर हिस्ट्री मौजूद होगी. ये सबसे आसान तरीका है.
आपको क्या करना चाहिए, यदि आपको लगता आपका फोन हैक हो गया है
यदि आपको लगता है कि आपको फोन हैक हो गया है तो सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी मे जाकर सारी परमीशन को कैंसल कर दें. इसके बाद अपना आवश्यक डाटा ट्रांसफ़र कर अपने फोन को पूरी तरह reset कर दें. ये सबसे आसान तरीका है, फोन को हैक होने से बचाने के लिए.