Pathan Controversy : जयंत चौधरी की पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी, भाजपा बोली सपा की कुसंगति का असर
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कल भाई चारा मिलन समारोह किया. यह समारोह खतौली विधानसभा उपचुनाव में जीत का धन्यवाद देने के लिए था. इन दिनों शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म Pathan Controversy में चल रही है. उसी को लेकर जयंत चौधरी ने बयान दिया. कुछ मीडिया चैनल ने इस बयान को प्रधानमंत्री से जोड़ दिया. रालोद प्रमुख ने बाद में इस पर ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया दी. भाजपा के कई बड़े नेता इस बयान पर पलटवार कर रहे हैं.
अपनी सभा में Pathan Controversy को लेकर बोले थे जयंत चौधरी
जयंत चौधरी जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा “कि क्या लगा रखा है,देश में किसने फिल्म में कैसे कपड़े पहने हुए हैं, अरे सबको पता है कि ये अकेले में दरवाजे की चटकनी बंद करके कैसी तस्वीरें देखते हैं.” जयंत चौधरी के इसी बयान को लेकर भाजपा के कई बड़े नेता उन पर पलटवार करने लगे हैं.
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यह जयंत चौधरी पर समाजवादी पार्टी की कुसंगति का असर है. अभी भी समय है कि वह समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दें. ऐसे बयानों का खामियाजा उनको अगले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. राकेश त्रिपाठी ने जयंत चौधरी को लेकर कहा कि वह चौधरी चरण सिंह जी की विरासत को धूल में मिला रहे हैं. जयंत चौधरी के इस बयान को लेकर भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने भी पलटवार किया.
Pathan Controversy के अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भाजपा के प्रदर्शन पर बोले जयंत चौधरी
उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बीजेपी के लोग जगह-जगह जनपदों में प्रदर्शन कर रहे हैं, आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, वह देश में मौजूद पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर उससे क्यों नहीं जवाब मांगते.”
एक न्यूज चैनल पर जयंत चौधरी ने इसके विरोध में सवाल किया
एक न्यूज चैनल द्वारा जब ये मुद्दा ट्वीट किया गया तो जयंत चौधरी ने भी न्यूज चैनल से सवाल किया. उन्होंने कहा कि पूरी जनसभा में जब प्रधानमंत्री जी का नाम ही नहीं आया तो आपने उनका बयान प्रधानमंत्री जी से कैसे जोड़ दिया. जयंत चौधरी ने कहा कि यह बयान उनके लिए है जो सारा काम छोड़ कर Pathan फिल्म के कपड़ों को लेकर विरोध कर रहे हैं.