Rishabh Pant Accident : ऋषभ पंत के साथ हुआ भयंकर कार हादसा, कई जगह पर आईं गंभीर चोट, देखें स्थित

0
Rishabh Pant

Rishabh Pant

Spread the love

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह एक कार हादसे में गंभीर रूप से जख़्मी हो गए. उत्तराखंड के रुड़की में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सुबह 5.30 बजे यह हादसा हुआ. इस हादसे की वजह से ऋषभ पंत के पैर गंभीर चोट लगी है. उन्हें और भी जगह इंजरी हुई है.सड़क हादसे में ऋषभ पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूटा है. उन्हें सिर में भी चोट आई है. कार में आग लगने के कारण पीठ पर भी कहीं-कहीं जलने के निशान नजर आ रहे हैं.

रुड़की के एक सक्षम अस्पताल के बाद ऋषभ को देहरादून शिफ्ट किया गया : Rishabh Pant

वह अपनी बीएमडब्ल्यू कार ड्राइव कर रहे थे. हादसे के वक्त वह कार में अकेले मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, कार पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद उसमें आग भी लग गई. बताया जा रहा है कि पंत कांच तोड़कर कार से बाहर निकले. मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस पहुंची. यहां से उन्हें सबसे पहले रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. अब उन्हें ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एयर एम्बुलेंस तैयार रखने के आदेश दिए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की जानकारी ली है और आदेश दिया है कि पंत के ईलाज के लिए सभी संभव व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा है कि अगर एयर एंबुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा कि उनके ईलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाने का भी एलान किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed