Jan Abhar Rally : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की जन आभार रैली आखिर क्यों है खास?? चलिए आपको बताते हैं खास बातें

0
Jan Abhar Rally

Jan Abhar Rally

Spread the love

Jan Abhar Rally : कल यानी 4 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने विधानसभा में प्रचंड बहुमत प्राप्त करने के बाद जन आभार रैली आयोजित की. इसके माध्यम से उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया. जन आभार रैली में ही मुख्यमंत्री ने जनता को कई सौगात दीं. साथ ही बेहतर शिक्षा और अन्य कई योजनाएं लाने के लिए वादा किया. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में किए गए पेंशन बहाली के वादे को लेकर कहा कि सरकार बजट की व्यवस्था पेंशन बहाली के लिए कर चुकी है.

सीएम ने कहा कि जयराम सरकार के कार्यकाल में युवाओं के भविष्य के साथ धोखा हुआ. लाखों रुपये लेकर पेपर बेचे जा रहे थे. सीएम ने कहा कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आईटी पेपर लीक होने का पता मुझे पहले ही चल गया था. शातिरों को पकड़ने के लिए तीन दिन पहले विजिलेंस के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जाल बिछाया गया था और हमने उनको पकड़ा. इसके बाद आयोग को भंग करने का हमने कड़ा फैसला लिया.

देश-विदेश में पढ़ाई कर अनाथ बच्चे भी बन सकेंगे डॉक्टर-इंजीनियर : Jan Abhar Rally

सीएम सुक्खू ने कहा कि 101 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष बनाने का फैसला लिया है. इस पैसे से अनाथ बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक बनने के लिए देश-विदेश में पढ़ सकेंगे. हमारे बच्चों की तरह ही वे घूम भी सकेंगे. इसके अलावा असहाय महिलाओं और बुजुर्गों को भी मदद की जाएगी.

जयराम सरकार ने विस चुनाव से पहले नौ माह में खोल दिए 900 संस्थान

मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से नौ माह से पहले उनकी सरकार ने 900 संस्थान खोल दिए. पूर्व सीएम ने जनता के साथ ऐसा करके अपराध किया. इससे स्कूल में एक-एक बच्चा ही पढ़ने आता था. स्वास्थ्य संस्थान चपरासी के सहारे चलाए गए. इससे 75 वर्षों में खोले गए संस्थान भी कमजोर हुए. कांग्रेस सरकार पहले भर्तियां करेगी और उसके बाद जरूरत के हिसाब से संस्थान खोलेग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed