UP Sinking : उत्तराखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश में भू-धंसाव का डर सता रहा, कुछ जगह भूमि दरकने की खबर भी आई है, जाने पूरी कहानी

0
UP Sinking

UP Sinking

Spread the love

UP Sinking : उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) और कर्णप्रयाग (Karnaprayag) के बाद अब उत्तर प्रदेश में बी जमीनों में धंसाव के कारण मकानों और इमारतों में दरारों की सिलसिला जारी हो गया है. अलीगढ़ जिले के बाद गुरुवार को बागपत जिले के ठाकुरद्वारा में भी घरों में दरारें देखी गई है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बागपत के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) ने बताया कि जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में चार से पांच घरों में दरारें दिखाई दी हैं.

 

बताया गया है कि इससे स्थानीय लोगों में दहशत है. इस मामले में बागपत के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) ने बताया कि जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में चार से पांच घरों में दरारें देखी गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. जल्द ही इस समस्या का कारण और समाधान ढूंढा जाएगा.

स्थानीय लोगों ने बताया दरारों का कारण : UP Sinking

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां के लगभग 25 घरों में कई दरारें देखी गई हैं, जिनमें से कुछ बहुत अधिक गंभीर हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों का आरोप है कि भूमिगत गैस पाइप लाइन डालने के बाद पानी की लाइन से रिसाव हो गया है. आशंका है कि इसके कारण जमीन धंस रह रही है.

अलीगढ़ में हो चुकी है ऐसी ही घटना : UP Sinking

बता दें कि यूपी के अलीगढ़ स्थित कांवरीगंज में पिछले सप्ताह दर्जनों मकानों में दरारें देखी गई थीं. दहशत में आए स्थानीय लोगों ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के दौरान घटिया कार्य के कारण घरों में दरारें आने का आरोप लगाया था.

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

इसके बाद अलीगढ़ नगर निकाय के अतिरिक्त नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों की ओर से शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया. जल्द ही एक प्रारंभिक रिपोर्ट आने की उम्मीद थी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed