Rapido : अब नहीं ले पाएंगे rapido की सुविधाएं, हाईकोर्ट ने लगाया प्रतिबंध, आखिर क्यों लिया कोर्ट ने यह कड़ा फैसला

0
Rapido

Rapido

Spread the love

रैपिडो (Rapido) कई जगह आपका अच्छा साथ है. यह दोपहिया टैक्सी आपको जल्दी पहुंचाती है. ना किसी का इंतजार और तंज गालियों से निकलने में माहिर होती ही है. जाम में फंसने की भी चिंता खैर नहीं रहती है. आम आदमी के बजट में यह आती है. लोगों को यात्रा करके खुशी मिलती है. कम दूरी पर जाने के लिए यह सबसे बेहतर साधन है.

यह सेवा लोगों के लिए काफी लोकप्रिय, अब लगा प्रतिबंध : Rapido

रैपीडो की सेवा काफी लोकप्रिय हो चुकी है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में एक बुरी खबर सामने आ रही है जिसका प्रभाव महाराष्ट्र के रैपिडो इस्तेमाल करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। कहा गया है कि कुछ दिनों के लिए इन सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध महाराष्ट्र में लगाया गया है यानी कि महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों के लिए रैपीडो की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

महाराष्ट्र में रैपीडो पर क्यों लगाया गया प्रतिबंध?

दरअसल, रैपिडो के पास संचालन का लाइसेंस नहीं था जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह रोक लगा दी है. यानी कि बिना लाइसेंस के काम करना अवैध है. यानी कि इतने दिनों से महाराष्ट्र में रैपीडो का संचालन बिना लाइसेंस के ही हो रहा था. हालांकि अन्य राज्यों में अभी प्रतिबंध की कोई खबर नहीं है.

कोर्ट ने रैपिडो को अपनी दोपहिया यात्री सेवा, दोपहिया पार्सल सेवा और ऑटो सेवा बंद करने का निर्देश दिया है. रैपिडो पर 20 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed