Ganga Vilas Cruise : वाराणसी से चलने वाली क्रूज में हैं कम्फर्ट और लग्ज़री फीचर की भरमार, इसीलिए महंगा है टिकट
Ganga Vilas Cruise : भारत में इन दिनों गंगा विलास लग्जरी क्रूज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को वाराणसी से फ्लैग ऑफ किया है और नदियों पर तैरते हुए यह ‘जलमहल’ 51 दिनों का सफर तय करते हुए असम स्थित डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. लेकिन इन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि गंगा विलास के टिकट का किराया 13 लाख रुपये है. जी हां, आपने सही सुना, करीब 25 हजार रुपये प्रतिदिन के किराये वाले इस रिवर क्रूज में लग्जरी और कंफर्ट का इतना ध्यान रखा गया है कि इसके लिए अगले साल तक का टिकट बुक हो चुका है.
आखिर क्यों इतना महंगा है टिकट??? कौन है इसके मालिक
गंगा विलास चूंकि लग्जरी रिवर क्रूज है, ऐसे में इसका किराया भी काफी ज्यादा रखा गया है. इससे पहले बेड़े में 32 विदेशी यात्री सफर कर रहे हैं और ये सभी स्विट्जरलैंड के हैं. गंगा विलास में यात्रियों की सुख-सुविधाओं का पूरा खयाल रखा गया है और इसमें लग्जरी और कंफर्ट से जुड़ीं सभी चीजें हैं, जिसकी वजह से इसका प्रति दिन का किराया 25,000 रुपये है.
गंगा विलास को कोलकाता बेस्ड कंपनी अंतारा लग्जरी रिवर क्रूजेज ऑपरेट कर रही है, जिसके मालिक राज सिंह हैं. पीएम मोदी ने गंगा विलास को लॉन्च करते हुए कहा है कि यह भारतीय नदियों के साथ ही यहां की सभ्यताओं को दिखाने का बड़ा जरिया बनने जा रहा है. 13 जनवरी को वाराणसी से चली यह क्रूज एक मार्च 2013 को डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.
50 पर्यटन स्थल के साथ और क्या है खासियत : Ganga Vilas Cruise
गंगा विलास में 3 डेक, यानी फ्लॉर हैं और इसकी पैसेंजर कैपासिटी 36 है. इस लग्जरी रिवर क्रूज में कुल 18 सूट हैं ये सभी लग्जरी एमिनिटीज हैं. यह क्रूज वाराणसी की गंगा नदी से शुरू होकर कुल 27 नदियों से गुजरते हुए असम के डिब्रूगढ़ में ब्रह्मपुत्र नदी में यात्रा को समाप्त करेगी.गंगा विलास रिवर क्रूज अपने 51 दिनों के सफर में 50 से ज्यादा टूरिस्ट स्पॉट से होकर गुजरेगी, जिनमें वर्ल्ड हैरिटेज साइट, नैशनल पार्क, नदी-घाट और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम के दर्शन यात्री कर सकेंगे. टिकट चार्ज में यात्रियों के एक्सपीडिशन, एंटरटेनमेंट और साइडसीइंग जैसी सुविधाएं जुड़ीं हुई हैं.