आज देश मना रहा है अटल बिहारी वाजपेई की 97th जयंती

0
Spread the love

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती है. पूरा देश शनिवार को मनाएगा 97th जयंती. अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था. 2014 से वाजपेयी की जयंती को हर साल सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता रहा है.

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई का जन्म आज के ग्वालियर, मध्यप्रदेश में हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई जो की एक बेहतरीन वक्त थे,इसके साथ साथ वाजपाई एक बेहतरीन राइटर भी थे. उनकी कविताएं देश में हमेश जिंदा रहेगी. वाजपाई की बेहतरीन स्पीच जहा उन्होंने कहा था” सरकारें आएगी जायेगी पार्टियां बनेगी बिगड़ेगी लेकिन यह देश रहना चाहिए इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए” देश के iconic भाषणों में से एक है.

भाजपा के दिग्गज नेता आगे दो कार्यकालों के लिए प्रधानमंत्री बने थे 1998-1999 तक जो की केवल 16 दिनों के लिए था. उसके बाद साल 1999-2004 तक पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए इस पद पर बने रहेंगे. दूसरे कार्यकाल के दो प्रमुख आकर्षण 1998 में पोखरण परमाणु परीक्षण और अगले वर्ष कारगिल युद्ध थे.हालांकि, 2004 में, उस वर्ष के आम चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.आने वाले वर्षों में वाजपेयी ने राजनीति और सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया.

2015 में, उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.16 अगस्त, 2018 को, अनुभवी राजनेता ने उस जून में गुर्दे के संक्रमण के बाद गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने के बाद अंतिम सांस ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed