Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि प्रत्यक्ष प्रमाण के बाद भी अगर कोई अंधविश्वास कहेगा तो नंगा कर दिया जाएगा

0
Bageshwar Dham

Bageshwar Dham

Spread the love

बागेश्वर धाम महाराज (Bageshwar Dham Maharaj) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर में रामकथा कह रहे हैं. उनके चमत्कार और दिव्य दरबार पर कई सवाल उठ रहे हैं. साथ ही उन पर आरोप लग रहे हैं कि वह अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं. इन आरोपों पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कह रहे हैं कि हम किसी भी चीज को ठीक करने का दावा नहीं करते हैं. यह सब कुछ गुरुजी की कृपा से होती है. तमाम आरोपों के बीच बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी शक्तियों का लाइव डेमो दिया है. इस दौरान देश भर के टीवी पत्रकार वहां पर मौजूद थे.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पर्ची पर सवाल थे. कुछ लोग कह रहे थे कि बाबा पर्ची में जो बात लिखते हैं, वह पहले से होती है. बागेश्वर महाराज ने रायपुर में लाइव डेमो दिया है. देश भर से पहुंचे पत्रकारों से धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आपमें से कोई एक सामने आ जाओ. इसके बाद एक महिला पत्रकार सबकी सहमति से आगे बढ़ती है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री उस पत्रकार से कहते हैं कि मैं पर्चा अभी लिख देता हूं. वह बालाजी का नाम लेकर एक पर्चा तैयार करते हैं.

पत्रकार भीड़ से एक महिला को बुला लेती : Bageshwar Dham

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महिला पत्रकार को चैलेंज देते हैं कि यहां पर चार पंडाल बने हुए हैं. आप किसी भी पंडाल में जाकर किसी व्यक्ति को बुला लाएं. पर्चा में लिखी बातें उसी के बारे में होगी. हां, आप इसका जरूर ख्याल रखिएगा वह आपका परिचित नहीं हो. महिला पत्रकार बाबा का चैलेंज स्वीकार कर वहां से आगे बढ़ती है. कुछ दूर आगे जाकर वह भीड़ से एक महिला को बुला लाती है.

महिला के बच्चे की तबीयत खराब थी : Bageshwar Dham

पत्रकार महिला और उसके बच्चे को लेकर लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पास पहुंची है. इसके बाद बाबा ने अपनी पर्ची महिला को दी. पर्ची में लिखी बातें महिला के बारे में थी. महिला बिलासपुर में रहती है. अपने बच्चे की बीमारी को लेकर वह आई थी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बालाजी की कृपा से 40 फीसदी तक बीमारी ठीक हो जाएगी.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महिला को यह भी बताया कि तुम यूपी की रहने वाली है. बिलासपुर में रहती हो,तुम्हारी कुल देवी गांव में ही रहती हैं. उनकी पूजा और श्रृंगार करते रहो. इसके बाद वह महिला से सवाल पूछते हैं कि क्या तुम्हारा हमसे पहले से कोई परिचय है. तुम अपनी समस्याओं के बारे में हमें पहले कभी बताई हो. महिला इससे इनकार कर देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed