Stock Market : तेजी से गिरे अडानी समूह के शेयर, बाजार में मच गया कोहराम, बैंक निफ्टी सबसे कमजोर कड़ी 1200 से अधिक अंक टूटा

0
Stock Market

Stock Market Crashed Today

Spread the love

घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है और सेंसेक्स-निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी ने सारी गिरावट कोझेला है और इसके सभी स्टॉक्स टूटे हैं.आज की कमजोर कड़ी बैंक निफ्टी है और इसने 1200 पॉइंट्स से ज्यादा की गिरावट के साथ घरेलू शेयर बाजार को नीचे खींचने का काम किया है. शेयर बाजार की चाल आज बेहद धीमी बनी हुई है और सेंसेंक्स में 900 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी 17600 के नीचे फिसल गया है.

दोपहर 12.30 बजे शेयर बाजार की क्या रही स्थित : Stock Market

इंट्राडे में निफ्टी 17600 के नीचे फिसल गया है और इस भारी गिरावट में निफ्टी 17,595 तक नीचे गिर गया है. इसका 17600 के नीचे जाना बड़े सपोर्ट को ब्रेक कर चुका है. वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और केवल 12 शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

सेंसेक्स का क्या है हाल, कहा रही तेजी,और कहा गिरावट

सेंसेक्स की बात करें तो इस समय ये 59,288.16 पर ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स में 916.90 अंक यानी 1.52 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. आज सेंसेक्स 59260 के निचले लेवल तक गया था. सेंसेक्स के 30 में से केवल 4 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. आज गिरने वाले सेक्टर्स में ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल, एफएमसीजी और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. ऑटो शेयर आज जबरदस्त उछाल पर हैं और इनमें 1.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.

अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट : Stock Market

अडानी समूह के शेयरों में आज भी गिरावट देखी जा रही है. अडानी विल्मर पूरे 5 फीसदी टूटा है और 516.85 रुपये पर आ गया है. अडानी पोर्ट्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट है और ये 691.90 रुपये प्रति शेयर पर है. अडानी पावर भी पूरे 5 फीसदी टूटा है और इसका भाव 247 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है. अडानी एंटरप्राइजेज जिसका आज एफपीओ आया है वो 2.27 फीसदी टूटकर 3311.90 रुपये प्रति शेयर पर है. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में सबसे ज्यादा 13.65 फीसदी की गिरावट है और ये 2174 रुपये पर आ गया है. इस शेयर में 343 रुपये की गिरावट देखी जा रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 10.07 फीसदी की गिरावट के बाद 187 रुपये टूटकर 1670.65 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed