Airforce Plane Crash : फाइटर प्लेन दुर्घटना में एक पायलट हो गया शहीद, आसमान में टकराए दोनों जेट

0
Airforce Plane Crash

Airforce Plane Crash

Spread the love

भारतीय वायुसेना के विमान दुर्घटनाग्रस्त (Airforce Plane Crash)  हो गए हैं.एक MP में तो दूसरा Rajasthan में गिरा.अब इस घटना पर वायुसेना का आधिकारिक बयान सामने आ गया है. वायुसेना के मुताबिक एक पायलट शहीद हुआ है.

दैनिक प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा : Airforce Plane Crash

वायुसेना ने बताया कि सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान रेगुलर प्रैक्टिस के दौरान आसमान में ही टकरा गए थे. जिसके बाद दोनों जेट में आग लग गई एक मुरैना के जंगलों में जा गिरा. जबकि दूसरा फाइटर जेट भरतपुर जिले में जाकर क्रैश लेंड हुआ.वायुसेना का कहना है कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से साफ हो पाएगा कि दुर्घटना कैसे हुई. लेकिन ये अब लगभग साफ हो गया है कि मुरैना के आसमान में ही दोनों लड़ाकू विमान आपस में टकराए यानी मिड-एयर कोलिजन का शिकार हुए. सुखोई ने मिराज को टक्कर मारी हो और फिर सुखोई के पायलट्स ने अपने विमान को बचाने की कोशिश हो. जब ये नहीं कर पाए होंगे तो इजेक्ट कर लिया होगा, जिससे सुखोई भरतपुर तक पहुंच गया.

2 पायलट सुरक्षित, 1 शहीद

सुखोई-30 में 2 पायलट सवार थे, जिन्होंने समय रहते पैराशूट की इस्तेमाल कर जेट से छलांग लगा दी, और उनकी जान बच गई. हालांकि मिराज 2000 में सवार पायलट को काफी गंभीर चोटें आई थीं. इससे पहले ही डॉक्टर उनका इलाज कर पाते वे शहीद हो गए. हादसे की खबर जैसी ही पुलिस-प्रशासन तक पहुंची तो आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर हर संभव मदद करने की बात कही थी. उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे और CDS से लगातार अपडेट ले रहे थे.

इससे पहले राजस्थान के भरतपुर में एक विमान क्रैश (Plane Crash in Bharatpur) होने की खबरें सामने आई हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस विमान को वायुसेना का फाइटर जैट बताया जा रहा है, लेकिन भरतपुर के डीसी आलोक रंजन ने इसे चार्टर्ड विमान बताया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस हेलिकॉप्टर भी बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतपुर में विमान का मलबा जिले के पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास गिरा है. ताजी जानकारी के मुताबिक यह एक चार्टर्ड प्लेन ही था. आज देश में कुल तीन विमान हादसे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed