Fuel Consumption : क्या उड़ते हवाई जहाज को देख कर आप भी निकालते हैं माइलेज

0
Fuel Consumption
Spread the love

मनुष्य जिज्ञासा का दूसरा नाम है. हमारे मन में हर बात को लेकर कोई ना कोई सवाल जरूर खड़ा होता है. हम जब कोई बाइक या कार खरीदते हैं तो उसके तमाम फीचर्स के अलावा हम उसके माइलेज (Fuel Consumption)  के बारे में भी पता करते हैं. यानी एक लीटर पेट्रोल या डीजल में वो गाड़ी कितने किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. यात्रा में आने वाला खर्चा गाड़ी में लगने वाले ईंधन पर मुख्य रूप से निर्भर करता है. इसलिए ईंधन के रेट बढ़ने पर किराया भी बढ़ जाता है.

यह तो थी सड़क पर दौड़ने वाली गाड़ियों की बात, हवाई जहाज भी यातायात का का ही एक साधन है, इसको चलाने के लिए भी ईंधन की ही जरूरत पड़ती है. बाकी के वाहनों की तरह ही हवाई जहाज में भी उसका इंजन होता है, जिसकी खुराक ईंधन है. यह ईंधन पेट्रोल-डीजल से अलग होता है. ऐसे में, यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि ये विमान एक लीटर में कितनी दूरी तय करता है. आइए जानते हैं प्लेन का माइलेज कितना होता है.

बोइंग 747 विमान 1 लीटर में कितना चलेगा : Fuel Consumption

ईंधन की खपत जानने के लिए हम सबसे बड़ा माने जाना वाले बोइंग 747 विमान के बारे में बात करेंगे. इस विमान की औसत स्पीड करीब 900 किलोमीटर प्रति घंटे होती है, जिसमें लगभग 500 यात्री सफर कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक तो बोइंग विमान प्रति सेकंड में लगभग 4 लीटर ईंधन की खपत करता है. इस हिसाब से एक मिनट की यात्रा के लिए यह 240 लीटर ईंधन खर्च कर देता है. ऐसे विमान एक लीटर ईंधन में करीब 0.8 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं.

प्रति घंटे का खर्च जानकर दंग रह जाएंगे आप

एक बोइंग 747 विमान एक किलोमीटर में लगभग 12 लीटर फ्यूल की खपत करता है. बोइंग से जुड़ी एक वेबसाइट के अनुसार, बोइंग 747 विमान एक गैलन यानी लगभग 4 लीटर ईंधन हर सेकेंड खर्च करता है. इस विमान में प्रति मील लगभग 5 गैलन ईंधन खर्च होता है यानी करीब 12 लीटर प्रति किलोमीटर. वहीं, एयरबस A32 विमान 0.683 लीटर प्रति सेकंड ईंधन की खपत करता है. एक बोइंग विमान प्रति घंटे 14,400 लीटर इंधन की खपत करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed