अरुणाचल और बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी, देखें किसे मिला टिकट

0
Byelection 
Spread the love

भारत में कहीं ना कहीं चुनाव होता ही रहता है. उसी कड़ी में अरुणाचल में एक विधायक के निधन के बाद उपचुनाव ( Byelection) होना है. ऐसे ही पश्चिम बंगाल में भी वर्तमान विधायक के निधन पर उपचुनाव की स्थित बनी हैं. अरुणाचल के उपचुनाव का प्रभाव अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव में भी दिखाई दे सकता है. बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट से बीजेपी ने त्सेरिंग ल्हामू को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट से दिलीप साहा चुनाव लड़ेंगे. उम्मीदवारों के नाम पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मुहर लगा दी है.

पश्चिम बंगाल उपचुनाव : Byelection

 

पश्चिम बंगाल की सागरदिघी सीट की. यहां 27 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को नतीजे घोषित होंगे. बीजेपी को यहां राज्य की सत्ता पर काबित तृणमुल कांग्रेस टक्कर देगी. देबाशीष बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि यहां के मौजूद विधायक के निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था. तृणमुल कांग्रेस के सुब्रत साहा ने 2021 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से ये सीट जीती थी.

तृणमूल और भाजपा में कांटे की टक्कर

Byelection 

साहा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कल्पना घोष को 50,206 मतों के अंतर से हराया था. इस बार भी इस सीट पर मुकाबला तृणमूल और बीजेपी के बीच होगा. सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में है. यह सीट पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी. सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. बता दें कि सागरदिघी में 27 फरवरी को मतदान होगा जबकि नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है. नामांकन की जांच की तिथि 8 फरवरी निर्धारित की गई है. 10 फरवरी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है.

अरुणाचल प्रदेश में क्या हैं समीकरण : Byelection

चीन की सीमा से सटे अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले की लुमला विधानसभा सीट पर चुनाव का बुखार चढ़ गया है. इस सीट पर 2 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री पेमा खांडू के चचेरे भाई, वर्तमान विधायक व बीजेपी नेता जंबे ताशी के आकस्मिक निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था. बीजेपी ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में 49 सीटें हासिल की थी, जिसकी संख्या अब 48 हो गई है. इसी के साथ विधानसभा में कांग्रेस के पास 4 सीटें, एनपीपी के पास भी 4 और निर्दलीयों के पास 3 सीटें हैं. यहां भी 27 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को नतीजे आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed