उद्धव ठाकरे से बगावत कर चुनावी मैदान में निर्दलीय उतरे राहुल कलाटे हैं सबसे अमीर, संपत्ति जानकर रह जाएगे दंग
राहुल तानाजी कलाटे (Rahul Kalate) ने घोषणा की है कि वह चिंचवड़ के लिए एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने वाले राहुल कलाटे 61 करोड़ रुपये के मालिक हैं. उन पर एक करोड़ दस लाख सात हजार 248 रुपए का कर्ज है.
यह बात उनके द्वारा नामांकन पत्र के साथ प्रस्तुत शपथ पत्र से स्पष्ट होती है.राहुल कलाटे ने कॉमर्स विषय से ग्रेजुएट किया है. कलाटे परिवार की चल संपत्ति एक करोड़ 40 लाख 20 हजार 593 है. कलाटे की अचल संपत्ति 60 करोड़ तीन लाख 76 हजार 319 रुपये है, जबकि चल अचल संपत्ति 61 करोड़ 43 लाख 96 हजार 912 रुपये है. कलाटे पर एक करोड़ दस लाख सात हजार 248 रुपये का कर्ज है. कलाटे ने अपनी कृषि आय और व्यवसाय को अपनी आय के स्रोत के रूप में दिखाया है और उनकी पत्नी गृहिणी हैं.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं राहुल कलाटे (Rahul Kalate)
कलाटे पुणे जिले मुलशी तालुका में कृषि भूमि के मालिक हैं, जबकि रहटनी, वाकाड में फ्लैट के मालिक हैं. कलाटे के पास 92 हजार 640 रुपये, जबकि उनकी पत्नी के पास 53 हजार 750 रुपये नकद हैं. कलाटे के पास 15 तोला सोना है, जबकि उनकी पत्नी के पास 52 तोला और दो किलोग्राम चांदी है. कलाटे के खिलाफ पिंपरी थाने में मामला दर्ज है. कलाटे ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 56 लाख 73 हजार 940 रुपये की आय दिखाई है, जबकि उनकी पत्नी की आय 5 लाख 66 हजार 330 रुपये है.
एनसीपी ने किसे बनाया उम्मीदवार : Maharashtra Byelection
बीजेपी के दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद खाली हुई सीट पर NCP ने अपने आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने नाना काटे को प्रत्याशी घोषित किया है. जब इस सीट पर निर्विरोध होने की उम्मीद जताई जा रही थी. इस उम्मीदवारी की घोषणा एनसीपी की प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने की है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.