जिनको बोलती थीं भैया, उन्हीं को बना लिया सैंय्या, देखिए स्वरा ने किससे रचाई शादी

0
Swara Bhasker

Swara Bhasker

Spread the love

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने गुरुवार (16 फरवरी) अचानक अपनी शादी का एलान किया. इससे न सिर्फ उनके फैंस हैरत में आ गए, बल्कि विरोधियों में भी खलबली मच गई. लेकिन इसी एलान के बाद स्वरा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गईं. दरअसल, उन्होंने जिस शख्स को अपना हमसफर बताया, उसे कुछ दिन पहले भी उन्होंने भाई कहकर रूबरू कराया था. आइए जानते हैं कि स्वरा की इस शादी में कितने पेच हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बखिया किस तरह उधेड़ी जा रही है.

स्वरा ने किया यह पोस्ट : Swara Bhasker

स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फहाद अहमद के साथ शादी करने की जानकारी दी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी आप किसी ऐसी चीज के लिए दूर-दूर तक खोज करते हैं, जो आपके ठीक बगल में होती है. हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक-दूसरे को पाया. मेरे दिल में आपका स्वागत है फहाद अहमद. यहां बहुत शोर है, पर यह तुम्हारा है!’

कौन हैं स्वरा के पति फहाद अहमद ?

स्वरा भास्कर के पति फहाद समाजवादी पार्टी के नेता हैं और महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की शाखा से जुड़े हैं. 2 फरवरी 1992 को पैदा हुए फहाद अपनी पत्नी स्वरा से उम्र मे दो साल छोटे हैं. उत्तर प्रदेश के रहने वाले फहाद ने अलीगढ़ युनिवर्सिटी से पढ़ाई की और वहां छात्र नेता भी रहे. कॉलेज की पढ़ाई के बाद वो सोशल वर्क से जुड़ गए और फिर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली.

राइटर हिमांशु शर्मा से हुआ था ब्रेकअप

स्वरा भास्कर की जिंदगी में फहाद से पहले राइटर हिमांशु शर्मा थे. दोनों ने अपनी लव स्टोरी को ऑफिशियल कर रखा था, लेकिन 5 साल की डेटिंग के बाद साल 2019 में हिमांशु और फराह का ब्रेकअप हो गया. स्वरा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो रांझणा, तनु वेड्स मनु, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में वो दमदार रोल कर चुकी हैं. पिछले दिनों उनकी बेवसीरीज ‘चार यार’ रिलीज हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed