किसके साथ इश्क फरमा रहीं हैं आम्रपाली दुबे, देखिए नई फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर
अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी समाज की ज्वलंत मुद्दे और उनके प्रभाव पर फिल्में बनने लगी है. ऐसी फिल्में ना सिर्फ फैंस को एंटरटेन करती हैं बल्कि समाज में सही मैसेज पहुंचाने का काम भी करती हैं.
इसी बीच आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ का ट्रेलर रिलीज किया है. इस फिल्म का सब्जेक्ट भी चाइल्ड फर्टिलिटी की समस्या है, जिसमें रिश्तों के डोर इतने उलझ जाते हैं कि परिवार बिखरने लगता है. फिल्म के डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह ने इस टॉपिक को बेहद एंटरटेनिंग तरीके से फिल्म के सांचे में ढाला है, जिसे ट्रेलर में भी साफ देखा जा सकता है. इंटर 10 रंगीला ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 12 फरवरी को रिलीज हुए इस ट्रेलर को अबतक 3.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह है फिल्म की कहानी : Amrapali Dubey
फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ के ट्रेलर की बात करें तो इसमें विक्रांत सिंह राजपूत बड़े भाई की भूमिका में हैं, जिनकी शादी आम्रपाली दुबे से होती है . एकाएक डॉक्टर से घरवालों को पता चलता है कि विक्रांत में कुछ कमी है जिसकी वजह से आम्रपाली कभी मां नहीं बन सकतीं. इस फिल्म में रितेश पांडे विक्रांत के छोटे भाई की भुमिका में हैं. रितेश और उनकी भाभी यानी आम्रपाली का एक अच्छा रिश्ता है. सबकी जिंदगी आराम से चल रही होती है, लेकिन फिर आता है कहानी में ट्विस्ट. आम्रपाली प्रेग्नेंट हो जाती हैं और तब शुरू होता है घर में कलह. इस गृहकलह के सूत्रधार उनके घर के ही लोग होते हैं.
ऐसी फिल्म पहले नहीं की
फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ के प्रड्यूसर निशांत उज्ज्वल हैं. निशांत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म ऐसे होगी कि जिसके बारे में आज तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा. वहीं इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने कहा कि उन्होंने ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं की है. बहरहाल, ट्रेलर के बाद अब सभी को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि फिल्म में आम्रपाली दुबे, रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत और रक्षा गुप्ता के अलावा अमित शुक्ला, रंभा सहनी, निशा तिवारी, बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश भी अहम किरदार में मौजूद हैं.
Movie Trailer :