वैष्णो देवी हादसे पे जताया प्रधानमंत्री ने दुख
नई दिल्ली: कटरा में स्तिथ माता वैष्णो देवी के मंदिर में भारी भीड़ के कारण मची भगदड़. मौका नए साल का था और नए साल पे भक्तों की भीड़ मंदिर के परिसर पर बढ़ी थी. वैष्णो देवी हादसे में करीब 12 लोगों की मौत अब तक हुई है. हादसे में अब तक 20 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है.
हादसा त्रिकुटा पहाड़ी पर स्तिथ वैष्णो देवी मंदिर में हुई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार मंदिर में किसी विवाद को लेकर भक्तों ने धक्का मुक्की की जिसके बाद उसने भगदड़ का रूप ले लिए.बता दे,घायलों को नजदीकी नारायण अस्पताल में ले जाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में दुख जताते हुए कहा:
माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं.शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.जेके एलजी श्री मनोज सिन्हा जी, मंत्री श्री डा.जितेंद्र सिंह जी, नित्यानंद जी से बात की और स्थिति का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए लोगों को राहत पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.