मज़बूत दांतो के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये फ़ूड, मसूड़ें भी होंगे मज़बूत

0
Foods for Strong Teeth
Spread the love

Foods for Strong Teeth : दांतों और मसूड़ों का हेल्दी होना कई मायनों में हेल्दी लाइफ की निशानी है. अगर दांतें और मसूड़ें कमजोर होंगे तो हमें भोजन करने में दिक्कत होगी, इससे हम सही से पोषक तत्व को प्राप्त नहीं कर सकेंगे. वहीं दातें अगर खराब दिखे तो इससे पर्सनैलिटी पर भी असर पड़ता है. अधिकांश लोग दांतों और मसूड़ों की परेशानियां, गंदगी, सूजन, जबड़ों में दर्द आदि समस्याओं से जूझते रहते हैं. दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ्य रखने के लिए कई विटामिनों और मिनिरल्स की जरूरत होती है. इसके लिए सही डाइट चाहिए और बुरी लत से दूरी होनी चाहिए.

दांतों की मजबूती के लिए जरूरी फूड : Foods for Strong Teeth

Foods for Strong Teeth

1.दूध, छाछ और चीज– यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो की वेबसाइट के मुताबिक दांतों और मसूड़ों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम और प्रोटीन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. इसके लिए चीज, दूध और छाछ का भरपूर मात्रा में सेवन करना चाहिए. चीज में अधिक मात्रा में फॉस्फेट होता है जो दांतों के पीएच को बैलेंस रखता है. मुंह में स्लाइवा के निर्माण के लिए फॉस्फेट की जरूरत होती है. छाछ में मौजूद प्रोबायोटिक मुंह में एसिड लेवल को कम करता है जिससे दांतों और मसूड़ों का क्षरण नहीं होता है.

2. पानी-पानी जीवन के लिए जरूरी तो है ही, यह दांतों और मसूड़ों के लिए भी बहुत जरूरी है. हमारा शरीर 60 प्रतिशत पानी से बना है, इसलिए पानी हर चीज के लिए जरूरी है. पानी को अगर फ्लोराइड के साथ पीया जाए तो इससे दोहरा फायदा मिलता है. यह दांतों की कैविटी में जमी गंदगी को साफ कर देता है.

3. फ्रूट-ताजा फ्रूट दांतों और मसूड़ों के लिए बहुत बेस्ट ऑप्शन होता है. फ्रूट में विटामिन सी और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो मसूड़ों की रक्षा करते हैं और बैक्टीरिया के हमले से बचाते हैं. इसके अलावा यह टिशू को डैमेज नहीं होने देते. ऑरेंज, स्ट्रॉबेरी, कीवी, गाजर आदि दांतों के लिए बेहतरीन फ्रूट है.

4. नट्स-नट्स यानी बादाम दांतों की हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद ड्राईफ्रूट है. नट्स में कैल्शियम, फॉस्फोरस, फाइबर, फॉलिक एसिड, आयरन, थियामिन, मैग्नीशियम, नियासिन, विटामिन ई और विटामिन बी 6 मौजूद होते हैं जो बैक्टीरिया से लड़ते हैं और दांतों को क्षय होने से बचाते हैं. बादाम में विटामिन डी भी होता है जो मसूड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है.

5. फिश-ऑयली फिश दांतों के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसमें सभी तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो दांतों की मजबूती के लिए जरूरी है. यह मुंह में अधिक स्लाइवा का निर्माण करती है जिसके कारण दांतों की सफाई होती रहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed