खालिस्तानियों के हमले का भारतीयों ने यूं दिया जवाब, लंदन की सड़कों पर गूंजा जय हो
India in London : अंग्रेजों के देश ब्रिटेन में इंडियन हाई कमीशन पर खालिस्तानियों के हमले के बाद वहां भारतीयों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय तिरंगा लेकर जुटे और एकजुटता का अहसास कराया.लंदन की सड़कों पर एकत्रित हुए भारतीय नागरिक (सिख भी शामिल) मंगलवार को इंडियन हाई कमीशन के बाहर जुटे. इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे गूंजते रहे. वहीं, प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग भारतीय फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ पर भी झूमते दिखे.बता दें कि लंदन में रविवार को इंडियन हाई कमीशन पर खालिस्तानियों ने हमला कर दिया था, उन्होंने खालिस्तानी झंडा भी लहराया था, जिसके बाद वहां रहने वाले भारतीय नागरिक आक्रोशित हो उठे.
तिरंगा थामे हुए नजर आए इंडियन : India in London
खालिस्तानियों की हरकत का विरोध करने के लिए जुटे भारतीयों में से एक ने कहा- कुछ लोग भारत और यहां अमन का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अब हमारी एकजुटता देखें.लंदन में प्रदर्शन कर रहे भारतीयों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. हाथों में तिरंगा थामे भारतीयों के नारे जब अंग्रेजों के देश में गूंजने लगे तो हर किसी की निगाह उन पर आ टिकीं.वहीं, माहौल तब और खुशनुमा नजर आया, जब एक ब्रिटिश पुलिस अफसर भारतीय लड़की के साथ डांस करता दिखा. इस दौरान कई भारतीयों ने पुलिस अफसर के साथ डांस किया, और तिरंगा थामे हुए नजर आए.इंडियन एम्बेसी के सामने खालिस्तानियों के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन करते भारतीय सिख कह रहे थे कि तिरंगे का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान भारतीय उच्चायोग के बाहर ‘जय हो’ का शोर खूब गूंजा.