जमकर यूज करें टीवी-पंखा नहीं रुकेगी पावर सप्लाई, बिना बिजली चार्ज होगी इन्वर्टर की बैटरी
Battery Charge Without Light : गर्मी के मौसम में पावर कट की समस्या काफी बढ़ जाती है. इस समस्या से निपटने के लोग घर में इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार पावर होने के कारण इन्वर्टर की बैटरी ठीक से चार्ज नहीं हो पाती है.अगर आप भी लाइट कट होने के दौरान अपनी इन्वर्टर बैटरी को चार्ज करना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इसे पावर कट के दौरान भी चार्ज कर सकते हैं. दरअसल, इन दिनों कई ऐसे प्रोडक्ट बाजार में आ गए हैं, जो पावर कट के दौरान आपको बिजली सप्लाई करते हैं. इनमें सोलर पैनल, जनरेटार और हैंड-क्रैंक्ड चार्जर शामिल हैं.
हैंड-क्रैंक्ड चार्जर का उपयोग करें
पावर कट के दौरान अपने इन्वर्टर आदि को चार्ज करने के लिए आप हैंड-क्रैंक्ड चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक पोर्टेबल डिवाइस होता है, जिसका इस्तेमाल हाथ से क्रैंक करके बिजली जनरेट करने के लिए किया जाता है. बिजली न होने पर इसका उपयोग करके आप अपने डिवाइसों को चार्ज कर सकते हैं.
जनरेटर का उपयोग करें
अगर आपके पास जनरेटर है, तो आप इसका उपयोग बिजली जनरेट करने और अपने होम एप्लायंस को बिजली देने के लिए कर सकते हैं. जनरेटर का इस्तेमाल करके आप अपना लैपटॉप और फोन भी चार्ज कर सकते हैं.
सोलर पैनल का उपयोग करें : Battery Charge Without Light
अगर आपके घर में सोलर पैनल है, तो आप इसका इस्तेमाल अपने इन्वर्टर बैटरी को चार्ज करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि सौर पैनल आपकी इन्वर्टर बैटरी के अनुकूल हो. इन्वर्टर की बैटरी चार्ज करने के बाद आप अपने डिवाइसों को यूज कर सकते हैं.