क्या खत्म हो जाएगी मुकेश अंबानी की बादशाहत? ये बन सकता है एशिया का सबसे अमीर आदमी

0
Asia's Richest Man
Spread the love

Asia’s Richest Man : एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है. इनकी जगह चीन के अरबपति झोंग शैनशैन ले सकते हैं. एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सिर से नंबर वन का ताज जा सकता है. अंबानी को इस साल 10 अरब डाॅलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) के शेयर बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं, लेकिन पिछले एक साल से इसमें गिरावट जारी है. इस कारण मुकेश अंबानी की संपत्ति (Mukesh Ambani Networth) में भी गिरावट आई है.

ये व्यक्ति ले सकता है जगह : Asia’s Richest Man

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अभी मुकेश अंबानी के सिर पर है, लेकिन ये उपलब्धी जल्द जा सकती है, क्योंकि मुकेश अंबानी से सिर्फ दो पायदान पीछे चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और उद्योगपति झोंग शैनशैन हैं. इनकी कुल संपत्ति में इस साल 788 मिलियन डाॅलर की बढ़ोतरी हुई है और इनकी नेटवर्थ 68.3 अरब डाॅलर है. हालांकि अभी भी मुकेश अंबानी की संपत्ति से चीन के अरबपति की नेटवर्थ करीब 9 अरब डाॅलर कम है.

2020 में अंबानी से आगे निकले थे झोंग 

चीन के अरबपति झोंग शैनशैन दिसंबर 2020 के दौरान भारत के अरबपति मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर आगे निकले थे, लेकिन इनकी बादशाहत ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई और कुछ ही दिन में मुकेश अंबानी ने फिर से इन्हें पीछे छोड़ दिया था.

क्यों बढ़ रही झोंग शैनशैन की संपत्ति 

झोंग  Nongfu Spring बोतलबंद वाटर सप्लाई कंपनी के चेयरमैन हैं. इसके अलावा, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी  Beijing Wantai Biological Pharmacy Enterprise की लिस्टिंग 2020 के दौरान किया था. अभी इन दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जिस कारण इनकी संपत्ति में भी इजाफा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed