Covid के केसेस में 55% की बढ़ोतरी, मंगलवार को आए 58 हजार नए केसेस

0
Spread the love

नई दिल्ली: मंगलवार, 4 जनवरी को भारत में Covid के केसेस ने पर किया 58 हजार का अकड़ा. मंगलवार को पूरे भारत भर में 58097 नए केसेस सामने आए. स्वस्थ मंत्रालय द्वारा जारी किए गए डाटा के हिसाब से सोमवार के मुकाबले भारत में Covid के मामलों में 55% की बढ़ोतरी देखने मिली है.

आपको बता दे, भारत में Covid–19 के शुरुवात से भारत में केसेस की संख्या में इतनी ज्यादा उछाल एक साथ कभी नही मिली थी. भारत में अचानक 55% ज्यादा केसेस सरकार और स्वस्थ मंत्रालय के लिए काफी चिंता का विषय है.इसके साथ ही भारत में 2100 से ज्यादा Covid के नए वेरिएंट Omicron के मामले पाए गए है. भारत में एक बार फिर महाराष्ट्र बना Covid का सबसे बड़ा केंद्र मंगलवार को सिर्फ महाराष्ट्र से ही Covid के 18466 केसेस आए है. Omicron वेरिएंट की बात की जाए तो उसमे भी महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा 653 केसेस सामने आए है. इसके साथ ही दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी Covid ने अपना आतंक फैलाया.

दिल्ली में 5481 मामले दर्ज किए गए, वही पश्चिम बंगाल में 9073. दिल्ली में सीएम केजरीवाल को भी हुआ Covid इसके साथ ही कल दिल्ली ने वा कर्फ्यू का ऐलान किया. पिछले बार weekend कर्फ्यू के ऐलान के दिन बाद ही दिल्ली में पूरा Lockdown लगा था. देखना यह होगा क्या Covid के बढ़ते मामले से फिर एक बार राजधानी और देश में लगेगा Lockdown.

क्या रहा दूसरे राज्यों का हाल:

कर्नाटक ने 2,479 मामले दर्ज किए, तमिलनाडु (2,731), गुजरात (2,265), राजस्थान (1,137), और पंजाब में पिछले 24 घंटों में 1,027 नए मामले दर्ज किए गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed