नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, बीते 24 घंटे में 17335 कोरोना के नए केस सामने आए हैं, और 9 मरीजों की मौत हो गई, राजधानी में अब सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं, संक्रमण दर बढ़कर 17.73% तक पहुंच गई है.
नए साल के बाद दिल्ली में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है, आपको बता दें दिल्ली में पुरे 7 महीने बाद एक बार फिर से इतनी बड़ी संख्या में केस सामने आने लगे हैं,
संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू और कड़ी पाबंदियां पहले से ही लागु कर रखी हैं, साथ ही वीकेंड कर्फ्यू का भी ऐलान किया था.
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कड़ी पाबंदियों के बीच दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया था, जो शुक्रवार आज रात 10 से शुरु हो चूका है, और सोमवार सुबह 5 तक लागू रहेगा, इस दौरान लोगों के बिना वजह बाहर निकलने पर पुरी तरह पाबंदी रहेगी, जरुरी सेवाओं को छोड़ कर बाकी सब पर पाबंदी रहेगी।