Akshaya Tritiya 2023 Kab Hai : जाने अक्षय तृतीया, तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और साथ ही जाने की कब करें ख़रीदारी
Akshaya Tritiya 2023 Kab Hai : अक्षय तृतीया का दिन स्वंयसिद्ध मुहूर्त माना जाता है. ये पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन को बहुत खास माना गया है. अक्षय तृतीया पर त्रैतायुग का आरंभ हुआ था, अक्षय तृतीया पर विष्णु अवतार भगवान परशुराम जी और दशमहाविद्या में नवम देवी भगवती राजराजेश्वरी मातंगी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन खरीदी गई वस्तु की लंबे समय समृद्धि प्रदान करती है, घर-परिवार के लिए में खुशहाली बनी रहती है. इस साल अक्षय तृतीया की डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया की सही तारीख, मुहूर्त.
अक्षय तृतीया 22 या 23 अप्रैल 2023 कब ?
- वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07.49 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07.47 मिनट तक रहेगी.
- पंचांग के अनुसार 22 अप्रैल को तृतीया तिथि अधिक समय तक रहेगी, पूजा और खरीदारी का मुहूर्त भी इसी दिन प्राप्त हो रहा है. ऐसे में 22 अप्रैल को लक्ष्मी-नारायण की पूजा और मूल्यवान चीजों की खरीदारी शुभ रहेगी. वहीं अक्षय तृतीया पर स्नान का विशेष महत्व है, ऐसे में 23 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करना पुण्यकारी रहेगा.
-
अक्षय तृतीया पूजा और खरीदारी मुहूर्त : Akshaya Tritiya 2023 Kab Hai
- अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी, कलश और विष्ण जी की पूजा के लिए 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से सौभाग्य और धन में वृद्धि होती है. ऐसे में इस दिन खरीदारी के लिए 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07.49 मिनट से 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07.47 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. इस दिन अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को भी समर्पित होता है. मान्यता है इस दिन जमीन जायदाद संबंधी कार्य, शेयर मार्केट में निवेश, या कोई नया बिजनेस शुरू करना बहुत अच्छा माना जाता है. इस मुहूर्त में आप मांगलिक कार्य कर सकते हैं. मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है उसमें बरकत होती है.