Oil Free Skin Tips : ऑयली स्किन से पाना चाहते हैं छुटकारा उपयोग करें मुल्तानी मिट्टी से बने यह फेस पैक

0
Oil Free Skin Tips
Spread the love

Oil Free Skin Tips : गर्मी में लोगों को पसीना अधिक आता है, जिसकी वजह से उनकी त्वचा में मुंहासे, ब्लैकहेड्स व कालेपन की समस्या होने लगती है। इस मौसम में जिन लोगों की स्किन पहले से ही ऑयली होती है, उन्हें ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि, कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं। ऑयली स्किन की समस्या में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करना बेहद फायदेमंद होता है।

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का फेस पैक : Oil Free Skin Tips

ऑयली स्किन के एक्सट्रा ऑयल को बैलेंस करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा के फेस पैक बना सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी चेहरे की गंदगी को साफ करने के साथ ही चेहरे के ऑयल को कम करने में सहायक होता है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें। इसके बाद इसमें करीब 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा का फ्रेश जेल मिला लें। जब इसका पैक बन जाए, तो इसे चेहरे पर करीब 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। पैक हल्का सूख जाए तो इसे पानी से धोकर साफ कर लें।

मुल्तानी मिट्टी और शहद फेस पैक : Oil Free Skin Tips

शहद और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक उपयोग करने से चेहरे की कई समस्याएं दूर होती है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। साथ ही, आपके चेहरे का अतिरिक्त ऑयल भी नियंत्रित रहता है। इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में करीब एक से डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी को लें। इसके बाद इसमें करीब आधा चम्मच शहद मिला दें। पैक को स्मूद बनाने के लिए गुलाब जल को ऊपर से मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।

मुल्तानी मिट्टी और टमाटर के रस का फेस पैक

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा से मुंहासों और अन्य समस्याओं को दूर करने के सहायक होते हैं। मुल्तानी मिट्टी और टमाटर के फेस पैक से आप त्वचा की रंगत में निखार लाने के साथ ही, एक्सट्रा ऑयल को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में करीब डेढ़ चम्मच मुल्तानी मिट्टी में करीब दो टमाटर का रस मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिलाने के बाद आपका पैक तैयार हो जाएगा। इस पैक को चेहरे पर करीब 20 मिनट के लिए लगाएं। जब ये हल्का सूख जाए, तो नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed