Scottland of India in Karnataka : कर्नाटक की ये जगह कहलाती है भारत का स्कॉटलैंड, आप भी बनाएं घूमने का प्लान

0
Scottland of India in Karnataka
Spread the love

Scottland of India in Karnataka : बहुत से लोगों की ख्वाहिश होती है कि वो भी विदेश घूमने जाएं. लेकिन या तो पैसों की तंगी के चलते या फिर पासपोर्ट या वीजा के कारण उनकी चाहत पूरी नहीं हो पाती है. अगर आप भी विदेश घूमने की चाहत रखते हैं, तो आज हम आपको भारत की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको विदेश की ही तरह फील दे सकता है. इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.

भारत का स्कॉटलैंड किसे कहते हैं: Scottland of India in Karnataka 

भारत के कर्नाटक राज्य में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे ‘भारत का स्कॉटलैंड’ भी कहा जाता है. यह खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र तल से 900 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित है. इसका जगह का नाम है- कुर्ग. घूमने के नजरिए से कुर्ग बेहद सुंदर जगह है. यहां मौजूद पर्यटन दोगुना आनंद देते हैं.

कुर्ग के पर्यटन स्थल

कुर्ग के आसपास घूमने के लिए अब्बे फॉल्स, ईरपु फॉल्स, नालबंद पैलेस, राजा की गुंबद और मदिकेरी किले जैसे खूनसूरत स्पॉट हैं. इसके अलावा आप ओंकारेश्वर मंदिर,नामद्रोलिंग मठ और मंडलपट्टी व्यू पॉइंट भी घूमने के लिए जा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed